लाइव न्यूज़ :

'तेजस्वी खुद स्कूल नहीं गए इसलिए...', प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार बचाव करने के लिए उपमुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: November 9, 2023 11:12 IST

तेजस्वी ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने जो कुछ भी कहा उसे सही परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि ये बातें स्कूलों में बच्चों को यौन शिक्षा के तहत सिखाई जाती हैं। तेजस्वी पर बरसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से खुलासा करना चाहिए कि उन्होंने किस स्कूल में पढ़ाई की और कहां से यौन शिक्षा प्राप्त की।

Open in App
ठळक मुद्देनीतीश कुमार द्वारा दिए गए विवादित बयान का मामला ठंढा पड़ता नहीं दिख रहा हैतेजस्वी यादव प्रशांत किशोर के निशाने पर आ गए हैंनीतीश कुमार की विवादास्पद टिप्पणी का बचाव करने के लिए प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को आड़े हाथों लिया

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन में जनसंख्या नियंत्रण के संबंध में दिए गए विवादित बयान का मामला ठंढा पड़ता नहीं दिख रहा है। नीतीश कुमार अपने बयान के लिए भले ही माफी मांग चुके हों लेकिन राजद और जदयू के अन्य नेता लगातार उनका बचाव करने में जुटे हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी नीतीश के बयान का बचाव किया था जिसके बाद वह पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के निशाने पर आ गए हैं। 

जनसंख्या नियंत्रण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विवादास्पद टिप्पणी का बचाव करने के लिए प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को आड़े हाथों लिया और कहा कि तेजस्वी को यौन शिक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि वह स्कूल नहीं गए। लोग जानते हैं कि उन्होंने 9वीं कक्षा भी पास नहीं की है।

दरअसल तेजस्वी ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने जो कुछ भी कहा उसे सही परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि ये बातें स्कूलों में बच्चों को यौन शिक्षा के तहत सिखाई जाती हैं। तेजस्वी पर बरसते हुए  प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से खुलासा करना चाहिए कि उन्होंने किस स्कूल में पढ़ाई की और कहां से यौन शिक्षा प्राप्त की। 

किशोर ने कहा, "जहां तक ​​लोगों को पता है, उन्होंने नौवीं कक्षा भी पास नहीं की है। इसलिए, यह खुलासा किया जाना चाहिए कि वह किस स्कूल में गए और उन्होंने यौन शिक्षा कहां से प्राप्त की। नीतीश कुमार की टिप्पणियों पर तेजस्वी यादव की टिप्पणी उनके ज्ञान की कमी को दर्शाती है। यदि आप स्वयं स्कूल नहीं गए हैं, तो आप समझ नहीं पाएंगे। यदि तेजस्वी यादव स्वयं स्कूल नहीं गए होते, उसे कैसे पता चलेगा कि यौन शिक्षा कैसे पढ़ाई जाती है।" 

प्रशांत किशोर ने कहा कि स्कूलों में यौन शिक्षा इतनी अभद्र और स्पष्ट भाषा में नहीं पढ़ाई जाती, जैसी मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कही थी। तेजस्वी यादव को घर-घर जाकर लोगों के लिए यौन शिक्षा शुरू करनी चाहिए। फिर हम देखेंगे कि लोग कैसे प्रतिक्रिया देते हैं।

बता दें कि बिहार सदन में महिलाओं की शिक्षा के बारे में बोलते हुए नीतीश कुमार ऐसी भाषा और बातें बोल गए जो बेहद ही आपत्तिजनक थीं। हालांकि मुख्यमंत्री माफी मांग चुके हैं लेकिन बीजेपी उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है।

टॅग्स :नीतीश कुमारप्रशांत किशोरतेजस्वी यादवबिहारलालू प्रसाद यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक