सम्राट चौधरी ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- इनके पीएम बनने का सपना टूट गया है

By एस पी सिन्हा | Published: June 18, 2023 03:53 PM2023-06-18T15:53:50+5:302023-06-18T15:55:57+5:30

सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देशभर में जितनी भी विपक्ष की पार्टियां हैं, उनके नेताओं को प्रधानमंत्री बनना है। विपक्ष के नेता सपना देख रहे हैं कि देश में तीन-तीन महीने का प्रधानमंत्री बने लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।

Samrat Chaudhary taunted Nitish kumar said he is not being made prime ministerial candidate | सम्राट चौधरी ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- इनके पीएम बनने का सपना टूट गया है

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

Highlightsबिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का नीतीश कुमार पर निशानाकहा- नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं बनाए जा रहे हैंकहा- लोकतंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेस की गोद में महागठबंधन के लोग बैठे हैं

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आगामी 23 जून को विपक्षी दलों की होने वाली बड़ी बैठक के जरिए एकजुटता दिखाने की कोशिश होगी। ऐसे में जैसे-जैसे बैठक का वक्त नजदीक आता जा रहा है, सियासत भी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि विपक्ष के जितने दल हैं, सभी के नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। वे देश में तीन-तीन महीने के कार्यकाल वाला प्रधानमंत्री बनाना चाह रहे हैं। लेकिन नीतीश का तीन महीने का प्रधानमंत्री बनने का सपना भी टूट गया है।

पीएम के मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद भाजपा कार्यालय में सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देशभर में जितनी भी विपक्ष की पार्टियां हैं, उनके नेताओं को प्रधानमंत्री बनना है। विपक्ष के नेता सपना देख रहे हैं कि देश में तीन-तीन महीने का प्रधानमंत्री बने लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। क्योंकि 2024 में देश की जनता एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाएगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि बैठक करने के लिए सभी लोग स्वतंत्र हैं। लोकतंत्र की हत्या करने वाले कांग्रेस की गोद में महागठबंधन के लोग बैठे हैं।

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने जब तक यह नहीं सुना कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं तब तक वे बिहार आने के लिए तैयार नहीं थे। बिहार के लोगों को दुख है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं बनाए जा रहे हैं। नीतीश कुमार इसलिए एनडीए छोड़कर गए थे कि उन्हें पीएम बनने का सपना दिखाया गया था। लेकिन उनके सपने को भी तोड़ दिया गया।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की तरफ से चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत अमित शाह और जेपी नड्डा बिहार पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी और 44 डिग्री तापमान के बीच भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह घूमकर लोगों के बीच पार्टी के कार्यक्रमों और सिद्धांतों का प्रचार प्रसार करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हम दिखाएंगे 2014 के बाद 2024 तक के  भारत में  पीएम नरेंद्र मोदी का जो सपना है, उनके कामों को कैसे धरातल पर उतारा गया। बात चाहें हेल्थ सेक्टर की हो या विकास से जुड़े कामों की। कोई एक व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जो यह कह सके कि मोदी प्रधानमंत्री मोदी के का कोई एक कार्यक्रम उनके घर तक नहीं पहुंचा है।

Web Title: Samrat Chaudhary taunted Nitish kumar said he is not being made prime ministerial candidate

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे