मंत्री संतोष सुमन के इस्तीफे पर राजद ने कसा तंज, कहा- "इस्तीफे से महागठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा"

By एस पी सिन्हा | Updated: June 13, 2023 16:18 IST2023-06-13T16:12:56+5:302023-06-13T16:18:33+5:30

बिहार में नीतीश कैबिनेट के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में अब बिहार में राजनीति गरमा गई है।

RJD took a jibe at Minister Santosh Suman's resignation said The resignation will not make any difference to the Grand Alliance | मंत्री संतोष सुमन के इस्तीफे पर राजद ने कसा तंज, कहा- "इस्तीफे से महागठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा"

फाइल फोटो

Highlightsजीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी ने दिया इस्तीफा नीतीश कैबिनेट में मंत्री थे संतोष सुमन मांझीशक्ति यादव ने कहा कि पद से इस्तीफा देना झटका नहीं है

पटना:  बिहार में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष डॉ संतोष सुमन के मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद बिहार के सियासी गलियारे में भूचाल सा आ गया है।

इस बीच महागठबंधन की ओर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि संतोष सुमन को लालू यादव ने एमएलसी बनाया। नीतीश कुमार ने मंत्री बनाया। इस्तीफे से महागठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उनके पिता जीतन मांझी को नीतीश कुमार ने ही सीएम बनाया था।

उन्होंने कहा कि इन लोगों की पार्टी (हम) को 23 को विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में आमंत्रित भी नहीं किया गया था। यह लोग बार-बार गठबंधन बदलते हैं। एनडीए में फिर जाते हैं या जो करें फर्क नहीं पड़ेगा।

शक्ति यादव ने कहा कि पद से इस्तीफा देना झटका नहीं है। यह हम पार्टी का फैसला है कि वह कैबिनेट में नहीं रहेंगे। लोग कई तरह की बात करते रहते हैं। 2015 में भी कई बार इधर-उधर हुए थे, फिर लौट कर आए।

उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में कहा कि वो उन्हीं लोगों के पास जाना चाहते हैं, जिन्होंने उनके मंदिर जाने के बाद उसे धुलवाया था। महागठबंधन में अनदेखी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि लोग हटते हैं तो अनदेखी का आरोप लगाते हैं।

अब तक कैबिनेट में थे तो अनदेखी नहीं हो रही थी क्या? जन्नत का रास्ता किसने-किसको दिखाया है, ये हम नहीं जानते हैं क्या?

Web Title: RJD took a jibe at Minister Santosh Suman's resignation said The resignation will not make any difference to the Grand Alliance

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे