लाइव न्यूज़ :

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बीजेपी और पीएम मोदी को उखाड फेंकने का किया आह्वान, युवाओं को संबोधित किया

By एस पी सिन्हा | Updated: July 30, 2023 17:08 IST

लालू यादव ने कहा कि 2024 का चुनाव नजदीक आ गया है। इसकी तैयारी हो रही है। एक के खिलाफ दूसरा उम्मीदवार खड़ा होगा। भाजपा एक तरफ और दूसरी ओर इंडिया के बीच लड़ाई होगी। इंडिया बनाम भाजपा की लड़ाई होगी। लालू ने कहा हिम्मत है तो भाजपा वाले इंडिया को गाली देकर दिखाएं।

Open in App
ठळक मुद्दे तेज प्रताप यादव ने छात्र राजद भारत के रूप में नया संगठन बनाया हैपहली बैठक में तेज प्रताप यादव, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव शामिल हुएलालू प्रसाद यादव ने मंच से संबोधित करते हुए भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला

पटना:  बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने छात्र राजद भारत के रूप में  नया संगठन बनाया है। आज उसकी पहली बैठक में तेज प्रताप यादव, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव शामिल हुए। इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने मंच से संबोधित करते हुए भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान को मिटाना चाहते हैं। इस काम में वे लगे हुए हैं। हम लोग किसी भी कीमत पर देश की एकता और अखंडता और बाबा साहेब के विचारों को मिटने नहीं देंगे। उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग देश को बचाइए। देश के नौजवान ही देश और भविष्य के रखवाले होते हैं। 

लालू यादव ने कहा कि जिस तरह आजादी की लड़ाई में देश के नौजवानों ने हिस्सा लिया, उसी तरह नरेंद्र मोदी की सरकार को देश से उखाड़ने का काम युवा करें। महंगाई पर चुटकी लेते हुए लालू ने मंच से पूछा कि आप लोगों को पता है कि भिंडी बाजार में कैसे बिक रहा है? मंच के नीचे से जवाब आया कि 80 रुपया किलो भिंडी सब्जी मार्केट में है और टमाटर 300 रुपये किलो मिल रहा है। इसपर लालू ने कहा कि महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। हर कोई महंगाई से परेशान है। इसलिए भाजपा का सफाया तय है।

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में महाराष्ट्र में हम लोग फिर जुटने वाले हैं, जहां आगे की रणनीति तय करेंगे। भाजपा और नरेंद्र मोदी को देश से उखाड़ फेकेंगे। हमलोगों को आपस में भेद भाव भूलकर भाजपा को हटाने पर बल देना होगा। भाजपा के लोगों मे बहुत घबराहट है। नरेंद्र मोदी विदेश में घूम-घूमकर जगह तलाश रहे हैं। वहीं पर पिज्जा-बर्गर-चाउमिन-मोमो खाएंगे। लालू ने कहा कि डीएसएस धर्म निरपेक्ष सेवक संघ है। जिससे भाजपा और आरएसएस वाला घबराता है। लालू ने डीएसएस कार्यकर्ताओं से कहा कि जितने निकलोंगे उतने भागेगा सब। इसलिए आरएसएस के घोर विरोधी डीएसएस के नेता और कार्यकर्ता देशभर में घूमिये और संगठन को मंजबूत कीजिए। आरएसएस और भाजपा के खिलाफ गोलबंद कीजिये। डीएसएस के विचारों को जन-जन तक पहुंचाइए। पंचायत स्तर पर बाबा साहेब के विचारों पर चर्चा हो चुकी है। बड़े पैमाने पर हर उम्र के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। महिलाओं की भागीदारी भी अधिक देखी गई।

लालू यादव ने कहा कि  2024 का चुनाव नजदीक आ गया है। इसकी तैयारी हो रही है। एक के खिलाफ दूसरा उम्मीदवार खड़ा होगा। भाजपा एक तरफ और दूसरी ओर इंडिया के बीच लड़ाई होगी। इंडिया बनाम भाजपा की लड़ाई होगी। लालू ने कहा हिम्मत है तो भाजपा वाले इंडिया को गाली देकर दिखाएं। काफी लोगों ने इस नाम को सराहा है। एक के खिलाफ एक उम्मीदवार खड़ा करने की प्रक्रिया क्या होगी, इस पर महाराष्ट्र में बातचीत होगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से लड़ेगा। हम लोग 400 सीट जीतेंगे। पंचायत स्तर पर छात्र-नौजवान पूरे देश में घूमें, नरेन्द्र मोदी संविधान को मिटाना चाहते हैं, देश की अखंडता को हम मिटने नहीं देंगे।

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवआरजेडीतेज प्रताप यादवनरेंद्र मोदीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक