पटना में बेऊर जेल में आपस में भिड़े कैदी, अनंत सिंह समर्थकों ने काटा जमकर बवाल, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: July 16, 2023 02:45 PM2023-07-16T14:45:55+5:302023-07-16T14:45:55+5:30

पटना के बेऊर जेल में अनंत सिंह के समर्थकों ने रविवार को जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान कुछ कक्षपालों से हाथापाई भी हुई। सुरक्षा कर्मियों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामले को शांत किया गया।

Prisoners clashed with each other in Beur Jail in Patna, supporters of Anant Singh created ruckus | पटना में बेऊर जेल में आपस में भिड़े कैदी, अनंत सिंह समर्थकों ने काटा जमकर बवाल, जानें पूरा मामला

पटना में बेऊर जेल में अनंत सिंह समर्थकों का बवाल (फाइल फोटो)

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित केन्द्रीय कारा बेऊर कैदियों के लिए अखाड़ा बन गया। बाहुबली अनंत सिंह के समर्थकों ने रविवार सुबह बेउर जेल में जमकर बवाल मचाया। इस दौरान मारपीट भी हुई, जिसमें कई कक्षपालों के घायल होने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि जेल प्रशासन के द्वारा नही की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि दोनों गुटों में किसी बात को लेकर पहले बहस हुई और फिर विवाद बढ़ने के बाद दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। हालात को नियंत्रित करने के लिए जेल सायरन भी बजाना पड़ा। 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात अनंत सिंह जेल के जिस वार्ड में बंद थे, कहा जा रहा है कि उसका गेट बंद नहीं किया गया था। रविवार सुबह जब इसका खुलासा हुआ तो अनंत सिंह के समर्थक बंदी आगबबुला हो गए और जमकर बवाल काटा। 
इस दौरान कुछ कक्षपालों से हाथापाई भी हुई। सूत्रों का कहना है कि अनंत सिंह जेल के वार्ड का गेट खुला रहने को एक बड़ी साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। राजद के पूर्व विधायक और छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह पर कई मामले दर्ज हैं। वहीं बेउर जेल में उनके विरोधियों की भी बड़ी तादाद है, जो जेल में बंद हैं। 

ऐसे में उनके वार्ड का गेट खुला रहने से समर्थकों का कहना है कि विरोधी उन पर हमला कर सकते थे। इसमें अनंत सिंह की जान को खतरा हो सकता था। यह एक बड़ी लापरवाही है, जिसमें अनंत सिंह के खिलाफ किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। 

समर्थकों ने इसी कारण से गुस्से में जेल में बवाल काटा। वहीं अनंत सिंह ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने इसकी लिखित सूचना भी दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनंत सिंह और राजद के नवादा से पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव एक ही वार्ड में बंद हैं। इस बीच जेल के अंदर मारपीट की सूचना मिलने के बाद जेल के उच्च पदाधिकारी, जेलर, सहायक जेलर सहित भारी संख्या में जेल के कक्षपाल, उच्च कक्षपाल जेल के अंदर पहुंचे। 

सुरक्षा कर्मियों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामले को शांत किया गया। वहीं पूरे मामले की जानकारी मिलते ही आननफानन में कई वरीय अधिकारी भी बेउर जेल पहुंचे और मौके पर स्थिति को संभालने में जुट गए। जेल अधीक्षक ई.जितेन्द्र कुमार के अनुसार फिलहाल हालात को नियंत्रण में कर लिया गया है। हालांकि, उन्होंने इस झडप में घायल हुए कैदियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

Web Title: Prisoners clashed with each other in Beur Jail in Patna, supporters of Anant Singh created ruckus

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे