पटना पुलिस के अवर निरीक्षक रश्मि रंजन ने स्वयं को गोली मारी, पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 3, 2024 01:55 PM2024-01-03T13:55:26+5:302024-01-03T13:57:03+5:30

रश्मि रंजन पटना में तैनात थे और वह मूलतः औरंगाबाद के रहने वाले हैं। परिवार के सदस्यों से ये जानकारी मिली कि पुलिस अवर निरीक्षक रश्मि रंजन पिछले कुछ दिनों से तनावग्रस्त चल रहे थे।

Patna Police Sub Inspector Rashmi Ranjan shot herself admitted to Paras Hospital | पटना पुलिस के अवर निरीक्षक रश्मि रंजन ने स्वयं को गोली मारी, पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsरश्मि रंजन पटना में तैनात थे और वह मूलतः औरंगाबाद के रहने वाले हैंरश्मि रंजन ने स्वयं को गोली मार ली बेहतर इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया

पटना: बिहार की पटना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 3 जनवरी, बुधवार को  2009 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक रश्मि रंजन द्वारा स्वयं को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई। उन्हें तत्काल इलाज हेतु हॉस्पिटल में ले जाया गया 

इस संबंध में एसडीपीओ सचिवालय, पटना  सुशील कुमार ने बताया कि 3 जनवरी कि सुबह सूचना मिली कि 2009 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक रश्मि रंजन ने स्वयं को गोली मार ली है। उनको बेहतर इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुशील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। 

सुशील कुमार ने बताया कि रश्मि रंजन पटना में तैनात थे और वह मूलतः औरंगाबाद के रहने वाले हैं। परिवार के सदस्यों से ये जानकारी मिली कि पुलिस अवर निरीक्षक रश्मि रंजन पिछले कुछ दिनों से तनावग्रस्त चल रहे थे। पता चला कि उनके तनाव की मुख्य वजह उनके गांव में किसी केस में उनके नाम का होना था। इसी तनाव के चलते रश्मि रंजन ने खुद को गोली मार ली।

 

Web Title: Patna Police Sub Inspector Rashmi Ranjan shot herself admitted to Paras Hospital

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे