पटनाः कुछ नहीं बनना चाहते हैं तो मैं तो उनका छोटा भाई हूं, कल्याण बीघा में एक कुटिया बनवा दूंगा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने सीएम नीतीश पर कसा तंज
By एस पी सिन्हा | Updated: August 28, 2023 17:23 IST2023-08-28T17:22:07+5:302023-08-28T17:23:35+5:30
पटनाः 33 साल से नीतीश-लालू बिहार में शासन कर रहे हैं। पहले 15 साल तक लालू परिवार ने बिहार को झेलाया अब 18 साल से नीतीश कुमार बिहार को चौपट करने में लगे हैं।

file photo
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किसी पद की इच्छा नही होने की कही जा रही बातों पर तंज कसते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कहा कि कुछ नहीं बनना चाहते हैं तो मैं तो उनका छोटा भाई हूं, इसे नाते उनके लिए कल्याण बीघा में एक कुटिया बनवा दूंगा।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले भी कहते थे कि हमको मुख्यमंत्री नहीं बनाना है, लेकिन भाजपा के कहने पर वह मुख्यमंत्री बन गए। तो सवाल यह है कि उनको लालू के साथ जाने के लिए किसने कहा था कि अब कह रहे हैं कि उनको कुछ नहीं बनना है बाद में कहेंगे कि वो कहें इसलिए बन गए।
उन्होंने कहा कि 33 साल से नीतीश-लालू बिहार में शासन कर रहे हैं। पहले 15 साल तक लालू परिवार ने बिहार को झेलाया अब 18 साल से नीतीश कुमार बिहार को चौपट करने में लगे हैं। हमें नीतीश मुक्त बिहार बनाना है। भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 से से 40 सीट जीतेगी। वहीं 2025 के बिहार विधानसभा में भाजपा के बेटा को मुख्यमंत्री बनना है।
सम्राट ने दावा किया कि राजगीर में एयरपोर्ट बनना था, लेकिन 9 साल से जमीन नहीं मिल पाया। भाजपा ने नीतीश को पांच बार मुख्यमंत्री बनाया हम चाहते तो भाजपा का भी मुख्यमंत्री बन सकता था। लालू पर हमला बोलते हुए सम्राट ने कहा कि उन्होंने आरक्षण का फायदा अपने लिए फिर पत्नी को दिया फिर बेटा को दिया फिर बेटी को दिया।
यही है लालू का आरक्षण का मॉडल। अति पिछड़ों की रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं हुई यही है। नीतीश मॉडल हवा में है। सवर्ण आयोग का गठन हुआ उस पर कोई काम नहीं हुआ। अब जातिगत गणना हुई है तो हम नीतीश कुमार से जानना चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी रिपोर्ट जारी करें।
अपने विवादित बयानों को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि मैंने कहा 1947 में आजादी मिली, लेकिन आजादी के बाद भी गुलामी के जो प्रतीक थे, कांग्रेस पार्टी वही राज करते रहे। मैंने कहा था कि संपूर्ण आजादी, संपूर्ण क्रांति, जयप्रकाश नारायण जी ने जब आंदोलन किया 1974 में जिसमें लालू जी और नीतीश बाबू भी थे।
अगर यह वह लोग कहते हैं की संपूर्ण क्रांति नहीं हुई थी। तब तो हमको कुछ नहीं कहना है। मैंने कहा था कि जयप्रकाश नारायण जी ने जो आंदोलन शुरू किया उससे गरीब का बेटा, दलित का बेटा, सूचिता का बेटा और जो राजशाही था उसको खत्म करते हुए गरीबों का बेटा सत्ता तक पहुंचने लगा। यही संपूर्ण आजादी है और गरीबों गरीबों के लिए आजादी है।