पटनाः अमित शाह जी का बिहार की धरती पर स्वागत, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा है?, पोस्टर के जरिए तीखे वार
By एस पी सिन्हा | Updated: June 29, 2023 14:05 IST2023-06-29T14:04:56+5:302023-06-29T14:05:52+5:30
केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन से पहले राजधानी पटना में विरोध में पोस्टर लगाए गए। पोस्टर के जरिए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा गया।

file photo
पटनाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर सियासत गर्मायी रही। अमित शाह का पिछले 10 महीने के अंदर यह पांचवीं बिहार यात्रा है। केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन से पहले राजधानी पटना में विरोध में पोस्टर लगाए गए। पोस्टर के जरिए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा गया।
पोस्टर के जरिए केंद्र से सवाल पूछे गए हैं कि ‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नही दिया गया?’ वहीं, केंद्रीय एजेंसियों के बहाने भी निशाना साधा गया है। एक पोस्टर में लिखा है कि अमित शाह जी का बिहार की धरती पर स्वागत है, लेकिन बताएं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा है?
पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर तीन पोस्टर के जरिए केंद्रीय गृहमंत्री से तीखे तीन सवाल पूछे गए हैं। उसमें लिखा गया है कि - 'शांति और भाईचारे की धरती पर अमित शाह जी का स्वागत है'। इसके आलावा इस पोस्टर पर सवाल पूछते हुए लिखा गया है-' बिहार पूछ रहा है सीधा सवाल'। मणिुपुर क्यों जल रहा है गृह मंत्री जी?
इसके बाद ही दो अलग - अलग पोस्टर लगा कर सवाल किए गए हैं। इसमें लिखा है कि- महिला पहलवानों की इज्जत- आबरू से खेलने वाले बृजभूषण को क्यों बचाया गृह मंत्री जी? इसके बाद जो पोस्टर लगाया गया है उसमें शाह से यह सवाल किया गया है कि - ईडी-सीबीआई के भरोसा कब तक कायरों वाली राजनीति करोगे गृह मंत्री जी? यह पोस्टर किस राजनीतिक दलों के तरफ से लगाया गया है, इस बारे में भी फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है। अब तक किसी ने इस पोस्टर को लगाने की जिम्मेवारी अब तक नहीं ली है।
हालांकि, जिस तरीके के सवाल किए गए हैं उससे तो यही लगा रहा है कि इस तरह के सवाल भजपा विरोधी पार्टियां पूछती है। लेकिन पोस्टर लगाने वालों ने पोस्टर पर अपना नाम नहीं दिया है। खास बात यह भी है कि पटना प्रशासन ने इन पोस्टरों को हटवाया भी नहीं है, जबकि इनकम टैक्स गोलंबर पर प्रशासन की तैनाती हमेशा रहती है।



