Bihar Politics: नीतीश कुमार ने नौंवी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

By धीरज मिश्रा | Published: January 28, 2024 04:56 PM2024-01-28T16:56:04+5:302024-01-28T17:33:46+5:30

Bihar Politics: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार में रविवार को नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Nitish Kumar took oath as Chief Minister for the ninth time | Bihar Politics: नीतीश कुमार ने नौंवी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

Photo credit twitter

Highlightsआरजेडी का साथ छोड़ नीतीश ने थामा बीजेपी का दामन बीजेपी के समर्थन से बनाई बिहार में नई सरकार, बने 9वीं बार मुख्यमंत्री नीतीश के साथ दो अन्य बने डिप्टी सीएम

Bihar Politics:जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार में रविवार को नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बिहार में नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ चली आ रही गठबंधन की सरकार से इस्तीफा दिया। नीतीश ने बीजेपी के समर्थन से नई सरकार में शपथ ली।

जानिए कब कब सीएम बने नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर अब तक नीतीश कुमार नौवीं बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं। सबसे पहले नीतीश कुमार साल 2000 मार्च महीने में पहली बार सीएम बने। हालांकि, तब उनकी सरकार सिर्फ सात दिनों तक चली। उन्हें तब इस्तीफा देना पड़ा। नीतीश ने इसके बाद साल 2005 में बीजेपी संग चुनाव लड़ा और सरकार बनाई।

उन्होंने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली। एनडीए के सहयोग से वह साल 2010 में तीसरी बार सीएम बने। चौथी बार साल 2015 के फरवरी माह सीएम बने। पांचवी बार साल 2015 में नवंबर माह में सीएम बने। साल 2017 जुलाई में छठी बार सीएम बने। साल 2020 में सातवीं बार सीएम बने। साल 2022 में आठवीं बार सीएम बने और 28 जनवरी 2024 को नौवीं बार सीएम बने। 

नीतीश के साथ बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

उनके साथ विजय सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इनके बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार, जेडीयू के विजय कुमार चौधरी और बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली। 

निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली

 

Web Title: Nitish Kumar took oath as Chief Minister for the ninth time

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे