लोकसभा चुनाव 2024ः विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भाजपा ने किया पोस्टरवार, कहा- ’ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’

By एस पी सिन्हा | Updated: June 22, 2023 15:32 IST2023-06-22T15:30:38+5:302023-06-22T15:32:30+5:30

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने विपक्षी दलों की बैठक को परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन करार देते हुए पोस्टर और होर्डिंग वार से पटना के सड़कों को पाट दिया है।

Lok Sabha Elections 2024 BJP did poster war meeting of opposition parties said Thugs of Hindustan cm nitish kumar lalu yadav see pics | लोकसभा चुनाव 2024ः विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भाजपा ने किया पोस्टरवार, कहा- ’ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’

पोस्टर के जरिए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा गया है।

Highlightsभाजपा ने विपक्षी नेताओं को ’ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ कहा है।विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर तंज कसते हुए पोस्टर लगाए हैं।पोस्टर के जरिए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा गया है।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की मंशा के साथ पूरे देश के विपक्षी दलों को पटना में जुटा दिए हैं। देश में भाजपा विरोध की राजनीति करने वाले नेता गुरुवार से ही पटना पहुंचने लगे थे।

इसबीच भाजपा ने विपक्षी दलों की बैठक को परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन करार देते हुए पोस्टर और होर्डिंग वार से पटना के सड़कों को पाट दिया है। भाजपा ने विपक्षी नेताओं को ’ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ कहा है। भाजपा ने पटना की सड़कों पर विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर तंज कसते हुए पोस्टर लगाए हैं।

पोस्टर के जरिए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा गया है। होर्डिंग- बोर्ड में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार पर वार किया गया है। भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे नेताओं की होर्डिंग का एक जगह शीर्षक दिया है- “खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगे ठगबंधन के भ्रष्टाचारी संग”। इसमें परिवारवाद पर भी चोट किया गया है।

इसमें प्रमुखता से सोनिया गांधी और लालू प्रसाद को जगह दी गई है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव भी हैं। इसी तरह एक होर्डिंग का शीर्षक है- “हल्ला है हर ओर, बिहार में मिलेंगे सारे चोर”। इस बोर्ड में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी हैं।

भाजपा ने पटना के गलियों में विपक्षी दलों के बीच पीएम के चेहरे को लेकर आशंकित संग्राम पर केंद्रित कार्टून को भी बोर्ड में लगाया है। पोस्टर में आम आदमी पूछ रहा है-'आप में से पीएम का चेहरा कौन होगा?' तो विपक्षी एकता जिंदाबाद का बोर्ड लिए नेताओं के आगे खड़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं- 'अभी तो मन ही मन हम सब हैं, लेकिन चुनाव बाद आपसी सिर फुटव्वल करके तय कर लेंगे'।

एक पोस्टर में लिखा है' परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन'। प्रदेश भाजपा ने यह पोस्टर पटना के कई मुख्य मार्ग जैसे इनकम टैक्स गोलंबर, राजवंशी नगर मोड, विकास भवन के सामने लगाए हैं। पोस्टर में कार्टून के जरिए विपक्षी नेताओं को दिखाया गया है। एक पोस्टर में लिखा गया है कि 'लोकतंत्र के हत्यारे, आज किस मुंह से जेपी की धरती पर आ रहे हैं?

क्या देश में फिर से इमरजेंसी लगाना चाहते हैं? कार्टून के जरिए लालू यादव के ऊपर उंगली दिखाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते दिख रहे हैं कि 'मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन साथ नहीं जाएंगे।” तब और अब लिखे पोस्टर के दूसरे हिस्से में लालू यादव मुख्यमंत्री नीतीश से कहते हैं कि “आजा मेरी गोदी में बैठ जा।”

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 BJP did poster war meeting of opposition parties said Thugs of Hindustan cm nitish kumar lalu yadav see pics

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे