G-20: पटना में जी-20 बैठक, 28 देशों के 100 से अधिक देशी और विदेशी मेहमान पहुंचेंगे, 22 और 23 को होगा कार्यक्रम, जाने शेयडूल

By एस पी सिन्हा | Updated: June 21, 2023 17:27 IST2023-06-21T17:25:46+5:302023-06-21T17:27:03+5:30

G-20: नोडल पदाधिकारी वंदना प्रेयसी ने बताया कि कार्यक्रम 22 और 23 को होगा और राज्यपाल कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

G-20 meeting in Patna 100 domestic and foreign guests from 28 countries will arrive program will be held on 22 and 23 know schedule | G-20: पटना में जी-20 बैठक, 28 देशों के 100 से अधिक देशी और विदेशी मेहमान पहुंचेंगे, 22 और 23 को होगा कार्यक्रम, जाने शेयडूल

पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान स्थित होटल मौर्या, पनाश और लेमन-ट्री पहुंचाया गया।

Highlights100 से अधिक देशी और विदेशी प्रतिनिधि पटना पहुंचने लगे हैं।बिहार संग्रहालय और पटना साहिब गुरुद्वारा शामिल हैं।पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान स्थित होटल मौर्या, पनाश और लेमन-ट्री पहुंचाया गया।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जी-20 के लेबर इंगेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई है। यहां आने वाले विदेशी मेहमानों का पारंपरिक तरीके से फूल-माला और टीका लगाकर स्वागत किया गया। बुधवार को जो डेलीगेट पहुंचे, उन्हें बिहार म्यूजियम भ्रमण कराया गया।

नोडल पदाधिकारी वंदना प्रेयसी ने बताया कि कार्यक्रम 22 और 23 को होगा और राज्यपाल कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए 28 देशों के 100 से अधिक देशी और विदेशी प्रतिनिधि पटना पहुंचने लगे हैं। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच इन विदेशी मेहमानों को पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान स्थित होटल मौर्या, पनाश और लेमन-ट्री पहुंचाया गया।

मेहमानों के लिए खास इंतजाम किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए कल्चरल इवेंट के साथ-साथ वेलकम डिनर का भी आयोजन किया गया है। बिहार के कलाकार इस मौके पर सांस्कृतिक परफॉर्मेंस देंगे और विदेशी मेहमानों का दिल जीतेंगे। शहर में दो जगहों पर भ्रमण कराया गया।

इसमें बिहार संग्रहालय और पटना साहिब गुरुद्वारा शामिल हैं। सांस्कृतिक शो के डायरेक्टर के मुताबिक दर्शक दूसरे दिन ज्ञान भवन में बिहार में लुप्त हो रहे 'कठघोड़वा' डांस भी देखेंगे। साथ ही 22 जून को बापू सभागार में 20 बौद्ध भिक्षु मंत्रोच्चार करते हुए दर्शकों के बीच पहुंचेंगे। फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

इस दौरान कजरी लोकनृत्य, मुखौटा डांस, झरनी नृत्य, छठपूजा गीत और होली प्रदर्शन के साथ-साथ बिहार की सुंदरता को भी पेश किया जाएगा। दरअसल, जी-20 समूह की बैठक को लेकर विशेष थीम सॉन्ग भी बनाया गया है। इस वीडियो गीत में बिहार के पर्यटन स्थलों के साथ विकास के पथ पर बढ़ते बिहार की झलक भी दिखाई गई है।

गीत के बोल हैं- स्वागत है बिहार में... प्रगति के दरबार...। इसमें महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही जीविका दीदियों के साथ महिला पुलिसकर्मी ही इस गाने में दिखाई पड़ रही हैं। इसके अलावा नालंदा विश्वविद्यालय, महाबोधि मंदिर, तख्तहरिमंदिर साहिब, महावीर मंदिर, बिहार संग्रहालय, गया का पिंडदान, नए-नए फ्लाईओवर और भव्य इमारतों की झलक दिखाई गई है।

Web Title: G-20 meeting in Patna 100 domestic and foreign guests from 28 countries will arrive program will be held on 22 and 23 know schedule

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे