लाइव न्यूज़ :

भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने लगाया हत्या की साजिश रचने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया आवेदन

By एस पी सिन्हा | Updated: July 16, 2023 18:16 IST

सिग्रीवाल ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की साजिश रची गयी थी। आवेदन में पटना एसएसपी, सिटी एसपी, मध्य एसपी काम्या मिश्रा, एसडीओ खांडेकर श्रीकांत कुण्डलिक, शशि भूषण कुमार, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मसौढ़ी समेत अन्य दंडाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।

Open in App
ठळक मुद्देलाठीचार्ज मामले में घायल सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लगाया हत्या की साजिश रचने का आरोपसिग्रीवाल की ओर से नीरज कुमार बबलू और जीवेश मिश्रा ने कोतवाली थाना में आवेदन दियाआरोप - प्रशासन और पुलिस ने जानबूझकर जानलेवा हमला कर दिया

पटना: भाजपा के बिहार विधानसभा मार्च के दौरान 13 जुलाई को हुए लाठीचार्ज मामले में घायल सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की ओर से नीरज कुमार बबलू और जीवेश मिश्रा ने कोतवाली थाना में आवेदन दिया है। इसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के इशारे पर पटना एसएसपी, सिटी एसपी, मध्य एसपी काम्या मिश्रा, एसडीओ खांडेकर श्रीकांत कुण्डलिक, शशि भूषण कुमार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मसौढ़ी समेत अन्य दंडाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।

सिग्रीवाल ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की साजिश रची गयी थी। आवेदन में कहा गया है कि "भाजपा के प्रदर्शन के दौरान वे शांतिपूर्ण तरीके से सड़क पर जा रहे थे। लेकिन प्रशासन और पुलिस ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। सांसद ने कहा है कि मेरे सुरक्षाकर्मी ये कहते रहे कि मैं सांसद हूं, लेकिन पुलिस जान बूझकर मेरे सर पर लाठी से वार करती रही। उनकी मंशा मुझे मार डालने की थी। हमला करने वालों को पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा दे रहे थे। इन दोनों ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ मंत्रणा इस घटना को अंजाम दिलवाया।" 

अपने तीन पेज के आवेदन में सिग्रिवाल ने विस्तार से घटना की जानकारी दी है और प्राथमिकी दर्ज करने के मांग की है। बता दें कि शिक्षक बहाली में गड़बड़ी, 10 लाख सरकारी नौकरी और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बीते 13 जुलाई को भाजपा ने विधानसभा मार्च का आयोजन किया था। गांधी मैदान से यह मार्च जैसे ही डाकबंगला चौराहा पहुंचा पुलिस ने मार्च को रोक दिया था। प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए पुलिस ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था। इस दौरान वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले भी दागे गए थे।

भाजपा ने दावा किया है कि पुलिस की लाठीचार्ज से उनके एक कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। इस दौरान मार्च में शामिल महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर भी पुलिस ने लाठियां चलाईं जिसमे उनके सिर में चोर लगी और वे घायल हो गए। घायल भाजपा सांसद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

टॅग्स :BJPजेडीयूनीतीश कुमारआरजेडीRJD
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक