वीडियो: बिहार के स्कूल में टपकती छत से बचने के लिए छात्रों ने लगाया छाता, अमित मालवीय के ट्वीट पर कांग्रेस ने किया पलटवार

By आजाद खान | Updated: August 19, 2023 09:48 IST2023-08-19T09:30:00+5:302023-08-19T09:48:35+5:30

घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा है कि'एक तरफ बिहार के शिक्षा मंत्री राम चरित मानस पर चर्चा कर रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है!'

Bihar school Students put up umbrella to save themselves from leaking roof Congress retaliates on Amit Malviya tweet | वीडियो: बिहार के स्कूल में टपकती छत से बचने के लिए छात्रों ने लगाया छाता, अमित मालवीय के ट्वीट पर कांग्रेस ने किया पलटवार

फोटो सोर्स: Twitter@amitmalviya

Highlightsबिहार के स्कूल में टपकती छत से बचने के लिए छात्रों को छाता लगाते हुए देखा गया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें क्लास के दौरान छात्रों को ऐसा करते हुए देखा गया है। इस वीडियो को भाजपा के अमित मालवीय ने ट्वीट किया है जिस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।

पटना:बिहार में सरकारी स्कूलों की हालत को लेकर एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को भाजपा के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने साझा किया है। वीडियो में कुछ छात्रों को छाता लिए हुए एक कक्षा में बैठे हुए देखा गया है जिसकी छत से पानी गिर रहा था। 

ऐसे में क्लिप को शेयर करते हुए अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा है कि'एक तरफ बिहार के शिक्षा मंत्री राम चरित मानस पर चर्चा कर रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है!' मालवीय के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। यही नहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक कक्षा में कुछ छात्र बैठे हुए हैं और क्लास चल रही है। एक तरफ बोर्ड पर टीचर पढ़ा रहा है और दूसरी और बच्चे कक्षा में बैठे हुए क्लास कर रहे है। वे क्लास में छाता लिए हुए बैठे है क्योंकि रूम के छत से पानी गिर रहा है। केवल एक ही छात्र नहीं बल्कि कई छात्रों को छाता लिए हुए कक्षा में बैठा पाया गया है। 

क्या है पूरा मामला

जारी वीडियो में यह देखा गया है कि एक तरफ शिक्षक बोर्ड पर नोट्स लिख रहे है और दूसरी और छात्रों को कक्षा कक्ष में छाता पकड़े हुए उन्हें टपकती छत से बचाते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में अमित मालवीय ने जहां इस वीडियो को ट्वीट कर बिहार सरकार को घेरा है वहीं इस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है और लिखा है कि "यह बेशर्मी की हद है जब पिछले 20 वर्षों से एक साथ सत्ता में हिस्सेदारी थी, फिर यह दिखाई नहीं दी, छह महीने के भीतर पूरी छत टपकने लगी।"

बता दें कि यह वीडियो बिहार में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक बुनियादी ढांचे की गंभीर कमी के मुद्दे को उजागर कर रहा है। समाचार रिपोर्टों के अनुसार, हालांकि सरकारी स्कूलों में नामांकन में वृद्धि देखी गई है, लेकिन उपस्थिति चिंताजनक है। नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मामले में बिहार सबसे निचले पायदान पर है।
 

Web Title: Bihar school Students put up umbrella to save themselves from leaking roof Congress retaliates on Amit Malviya tweet

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे