Bihar Rain: आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की गई जान, पूर्णिया में सबसे अधिक 3 की मौत, खेत में काम कर रहे थे लोग

By एस पी सिन्हा | Updated: June 30, 2023 16:29 IST2023-06-30T16:28:49+5:302023-06-30T16:29:59+5:30

Bihar Rain: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने वज्रपात की चेतावनी जारी किया है। भारी बारिश और ऑरेंज अलर्ट के चलते पटना में स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया जा रहा है।

Bihar Rain 15 people died due to lightning, maximum 3 died in Purnia people were working in the field patna imd | Bihar Rain: आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की गई जान, पूर्णिया में सबसे अधिक 3 की मौत, खेत में काम कर रहे थे लोग

सांकेतिक फोटो

Highlightsमूसलाधार बारिश के बीच आसमानी आफत उनपर टूट पड़ी।बिजली गिरने से सीवान एमएच नगर थाना क्षेत्र के 45 वर्षीय रामायण मांझी की मौत हो गईे।रामायण मांझी अपने खेत में बीज डालने गए हुए थे तभी आकाशीय बिजली उनपर गिरी।

Bihar Rain: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में शेखपुरा, लखीसराय, नवादा से दो-दो व्यक्ति हैं। जबकि गया, मुंगेर, जमुई, सिवान, कटिहार और खगड़िया से एक-एक लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पूर्णिया में मरने वालों में 3 किसान भी शामिल हैं, जो खेत में काम कर रहे थे। 

उल्लेखनीय है कि कल भी मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने इन इलाकों में वज्रपात की चेतावनी जारी किया था। हैवी रेन और ऑरेंज अलर्ट के चलते पटना में स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया जा रहा है। गया के फतेहपुर प्रखंड में बारिश में पानी से बचने के लिए रामविलास यादव (50 वर्ष) शीशम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए।

तभी मूसलाधार बारिश के बीच आसमानी आफत उनपर टूट पड़ी। वज्रपात में उनकी मौत हो गई। वहीं बिजली गिरने से सीवान एमएच नगर थाना क्षेत्र के 45 वर्षीय रामायण मांझी की मौत हो गईे। उनकी पत्नी लहेजी गांव के वार्ड संख्या 10 की वार्ड सदस्य हैं। रामायण मांझी अपने खेत में बीज डालने गए हुए थे तभी आकाशीय बिजली उनपर गिरी।

जबकि कटिहार जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र में देर शाम आकाशीय बिजली ने एक किसान की जान ले ली। बताया जाता हैं कि यह हादसा उस हुआ जब 55 वर्षीय किसान योगेंद्र मण्डल अपने मक्के के फसल में खेत पटवन कर रहे थे।

देखते ही देखते आकाश काले बादलों से भर आया और चन्द मिनटों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। बारिश इतनी तेज थी कि किसान को सिर छिपाने का तनिक भी मौका नहीं मिला। इस बीच आकाशीय बिजली गिरी और उनकी मौत हो गई।

Web Title: Bihar Rain 15 people died due to lightning, maximum 3 died in Purnia people were working in the field patna imd

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे