लाइव न्यूज़ :

Bihar Politics News: इंडी गठबंधन की बैठक में नहीं, गृह मंत्री शाह के नेतृत्व में होने वाली बैठक में होंगे शामिल!, सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी

By एस पी सिन्हा | Published: December 06, 2023 5:17 PM

Bihar Politics News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे।

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह और नीतीश कुमार पिछले कई महीने से एक दूसरे के साथ कोई बैठक नहीं किए हैं। बैठक को लेकर यह चर्चा थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें जाएंगे या नहीं?मकसद सिर्फ और सिर्फ इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है।

Bihar Politics News: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में कांग्रेस की मिली करारी हार और इंडी गठबंधन की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वह केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे।

बता दें कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी होने के नाते अमित शाह और नीतीश कुमार पिछले कई महीने से एक दूसरे के साथ कोई बैठक नहीं किए हैं। ऐसे में इस बैठक को लेकर यह चर्चा थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें जाएंगे या नहीं? इस दौरान नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में वह जरूर जाएंगे। उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है।

उन्हें कोई पद नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि खबरे छप रही थीं कि हम बैठक में नहीं जा रहे, हमारी तबीयत खराब थी। अगली बैठक होगी तो हम कहेंगे कि आगे की सभी चीज़ें तय कर ली जाए। मैंने शुरू से कहा है कि यह देश के हित में है। मेरे बारे में गलत अफवाह फैलाई जा रही है। हम लोग तो चाहते ही हैं बैठक हो और 2024 के चुनाव से पहले कोई ठोस निर्णय हो।

वहीं, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एक राज्य में जीत मिली है। चुनाव में इस तरह का परिणाम होते रहता है। पहले राजस्थान और छतीसगढ़ में कांग्रेस थी। बड़े स्तर पर कांग्रेस को भी वोट मिला है। उन्होंने कहा कि हम तो कहते रहे हैं कि जल्द बैठक कीजिये।

आपस में बातचीत कर सभी विपक्षी दलों में बेहतर समन्वय बनाएं क्योंकि लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय शेष नहीं बचा है। इस काम को लेकर मेरा व्यक्तिगत कुछ नहीं है। मैं प्रधानमंत्री पद के रेस में नहीं हूं। उन्होंने कहा कि ये लोग देश में जाति आधारित गणना कराते तो कितना फायदा होता।

विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए तो कितना बिहार का विकास होता। बिहार एक पौराणिक धरती है। राज्य के हित में अपना काम करता रहता हूं। हम लोग पूरी तरह से एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में जाति गणना कराई, आर्थिक सर्वे में सभी जातियों की गरीबी का पता चला।

इसलिए करीब 1 करोड़ गरीब परिवारों को प्रति परिवार 2 लाख रुपए देने की जरूरत है। इसके लिए अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द से जल्द मिल जाए तो सब कुछ तेजी से हो जाएगा। अपनी बीमारी को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें सर्दी- जुकाम था। इसलिए वे 5 दिनों तक घर में पड़े रहे। उन्हें 100 डिग्री से भी कम बुखार था, लेकिन वे आराम कर रहे थे।

टॅग्स :नीतीश कुमारअमित शाहमल्लिकार्जुन खड़गेकांग्रेसविधानसभा चुनावविधानसभा चुनाव 2023जेडीयूलालू प्रसाद यादवBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPM Narendra Modi Interview: 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की घोषणा क्या राष्ट्रीय मुद्दा है? जानिए पीएम मोदी ने क्या जवाब दिया

भारतPM Narendra Modi Interview: अचानक ऐसा क्या हुआ कि हिंदू कार्ड, मंगलसूत्र और पाकिस्तान के मुद्दे प्रचार में छा गए? पीएम मोदी ने दिया जवाब

भारतPM Narendra Modi Interview: भाजपा के साथ आने के लिए क्या शरद पवार के साथ कभी चर्चा हुई थी? पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

भारतPM Narendra Modi Interview: "हमने कोविड वैक्सीन बनाकर न सिर्फ अपने नागरिकों को दिया बल्कि विदेशों में भी भेजा", पीएम मोदी ने महामारी की भयावह चुनौती पर कहा

भारतPM Narendra Modi Interview: माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं शहजादे, पीएम मोदी बोले-कांग्रेस की सोच घातक...

बिहार अधिक खबरें

बिहारबोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में रखे दान पेटी से बौद्ध भिक्षु ने चुरा लिया रूपया, वीडियो हुआ वायरल

बिहारतेजस्वी यादव की रैली में PM नरेंद्र मोदी का भाषण! स्पीकर से सुनाए गए प्रधानमंत्री के सभी वादे, देखिए

बिहारसारण लोकसभा सीट से 'लालू प्रसाद यादव' ने किया नामांकन, राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को चुनौती देंगे

बिहारपूर्णिया में पप्पू यादव ने बढ़ाई राजद की परेशानी, तेजस्वी यादव करेंगे कैंप, यादव और अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाएंगे

बिहारLok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्णिया में मुकाबला हुआ दिलचस्प, पप्पू यादव के आगे NDA और महागठबंधन का छूटा पसीना