Bihar Politics News: यादव सम्मेलन का आयोजन 14 नवंबर को पटना में, 40000 लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे!, लोकसभा चुनाव 2024 पर बीजेपी की नजर

By एस पी सिन्हा | Published: November 13, 2023 06:02 PM2023-11-13T18:02:42+5:302023-11-13T18:03:49+5:30

Bihar Politics News: भाजपा के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तुलना कंस से किया है तो पीएम मोदी को कृष्ण बताया है।

Bihar Politics News bjp Yadav conference organized 14th November in Patna 40000 people will take membership of BJP eyes Lok Sabha elections 2024 | Bihar Politics News: यादव सम्मेलन का आयोजन 14 नवंबर को पटना में, 40000 लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे!, लोकसभा चुनाव 2024 पर बीजेपी की नजर

file photo

Highlightsयादव सम्मेलन का आयोजन 14 नवंबर को पटना के बापू सभागार में किया जाएगा।भाजपा की इस बड़ी तैयारी से बिहार की सियासत में खलबली मच गई है।बापू सभागार में 20 से 40 हजार से अधिक लोगों के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का दावा किया जा रहा है।

Bihar Politics News: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में भाजपा भी अब जातीय गोलबंदी में जुट गई है। भाजपा पहली बार बिहार में यादव सम्मेलन कराने जा रही है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की अगुआई में होने जा रहे इस यादव सम्मेलन का आयोजन 14 नवंबर को पटना के बापू सभागार में किया जाएगा।

भाजपा की इस बड़ी तैयारी से बिहार की सियासत में खलबली मच गई है। मंगलवार को गोवर्धन पूजा के दिन पटना के बापू सभागार में 20 से 40 हजार से अधिक लोगों के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का दावा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तुलना कंस से किया है तो पीएम मोदी को कृष्ण बताया है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए यदुवंशी समाज के लोग आगे आ रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा ने हमेशा यादव समाज का मजबूती से साथ दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में पहले से ही नंदकिशोर यादव, नित्यानंद राय हैं, जो यादव समाज से आते हैं।

नवल किशोर राय ने कहा कि 14 नवंबर को लगभग 20 हजार से 40 हजार यादव समुदाय के लोग बापू सभागार में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने आएंगे। यह हमारे लिए बहुत बड़ी सफलता है। अब इस समुदाय के लोगों ने समझ लिया है कि उनके सच्चे हितेषी कौन हैं और कौन सी पार्टी उनके बारे में चिंता करती है। ये राजद के लोग बस अपना मतलब निकालना जानते हैं।

ये लोग कभी भी अपना परिवार छोड़ किसी का भी भला नहीं चाहते हैं। भाजपा विधान पार्षद ने कहा कि ये विपक्षी गठबंधन वाले लोग जो लगातार सनातन पर हमला बोलते रहते हैं। उससे यादव समाज में काफी नाराजगी है। ये लोग हमारे देवी-देवता को गलत बताते हैं। इसको लेकर यादव समुदाय में रोष है। जिसका असर उनको आगामी दिनों में देखने को मिल जाएगा।

इन लोगों को जल्द ही ये समाज सबक सिखाएगा। उन्होंने इशारों ही इशारों में लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज भी काफी संख्या में यादव समाज के लोग मांस मछली नहीं खाते हैं। हाथों में तुलसी माला लेकर रखते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो बाहर जाकर मांस मछली का सेवन करते हैं। वहीं सनातन को लेकर उल्टा-पुल्टा बातें करते हैं। यह कहीं से भी उचित नहीं है।

आज भी इस समाज में कंस बने हुए हैं और यही कुछ लोग कृष्ण बन देश की सेवा में लगे हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यादवों को भाजपा शुरुआत से हीं आदर देता रहा है और रिप्रजेंटेशन देता रहा है। यादव जाति से आने वाले लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। नवल किशोर यादव ने कहा कि आज मैं सदन में हूं तो यह भाजपा का कमाल है। दूसरे लोग तो सिर्फ लोगों को ठगने का काम करते हैं। 

Web Title: Bihar Politics News bjp Yadav conference organized 14th November in Patna 40000 people will take membership of BJP eyes Lok Sabha elections 2024

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे