मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मध्यावधि चुनाव की आशंका पर गरमाई सियासत, भाजपा ने कसा तंज

By एस पी सिन्हा | Updated: June 15, 2023 17:56 IST2023-06-15T17:22:49+5:302023-06-15T17:56:57+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकते है। नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी ने तंज कसा।

bihar Politics heats up on the apprehension of Chief Minister Nitish Kumar mid-term elections BJP taunts | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मध्यावधि चुनाव की आशंका पर गरमाई सियासत, भाजपा ने कसा तंज

फाइल फोटो

Highlightsनीतीश कुमार ने कहा लोकसभा चुनाव तय समय से पहले भी हो सकते हैकेन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखा वार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार भविष्यवक्ता हो गए हैं गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को अपना राज्य संभालने की नसीहत दी

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की आशंका जताए जाने के बाद सियासत गर्मा गई है। एक ओर जदयू की तरफ से बयान को लेकर सफाई भी दी जा रही है तो वहीं भाजपा के द्वारा तंज कसा जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखा वार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार भविष्यवक्ता हो गए हैं। उनको आजकल बहुत कुछ मालूम होने लगा।

उन्होंने कहा कि इनका अपना कोई ठिकाना नहीं है की क्या होगा दूसरा का चिंता किए फिरते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि देहात में एक कहावत है,- 'अपन बियाह नय सूरदास के बरतुहारी' अपना तो बिहार चल नहीं रहा है ठीक से दूसरे फालतू चीजों पर टिप्पणी करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार तो संभल नहीं रहा है और दूसरी चीजों पर टिप्पणियां कर रहे हैं। वहीं, आगामी 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक पर गिरिराज सिंह ने कहा कि सियासी जगत में हर किसी को बैठक करने का अधिकार है, लिहाजा इसमें कोई हर्ज नहीं है।

उधर, मुख्यमंत्री के बयान पर सफाई देते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों को समय पर पूरा करने को लेकर निर्देश देने के दौरान जो बयान दिया है, वह देश में आज की वास्तविक परिस्थिति है।

उन्होंने कहा कि 23 जून की विपक्षी एकता की बैठक से भाजपा डर गई है। इसलिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं से अपील है कि वे भाषण में झूठ न बोलें।

इस बार गीता पर हाथ रखकर जनता से वादे करें। नीरज कुमार का कहना है कि जेपी नड्डा और अमित शाह ने पहले के दौरे में किए गए वादे को पूरा हीं नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि देश का जो राजनीतिक परिदृश्य है, उसमें भाजपा स्वाभाविक रूप से कर्नाटक में धर्म का इस्तेमाल करने के बाद भी सत्ता से बाहर हो गई और हिमाचल में भी हार गई और भविष्य में जिन राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है, वहां का जो अंदेशा है। उससे भाजपा भयाक्रांत तो है ही।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक और हिमाचल की हार के बाद तीन राज्यों के चुनाव में जो अंदेशा है, इसलिए लोकसभा का चुनाव पहले भी करवा सकती है, इससे कौन इनकार कर सकता है।

Web Title: bihar Politics heats up on the apprehension of Chief Minister Nitish Kumar mid-term elections BJP taunts

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे