Bihar News: सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक ठाक नहीं!, सीएम नीतीश कुमार और लालू-तेजस्वी के बीच विवाद, उपमुख्यमंत्री ने कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी

By एस पी सिन्हा | Updated: December 20, 2023 16:06 IST2023-12-20T15:35:30+5:302023-12-20T16:06:07+5:30

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के तरफ से कोर्ट से ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की अनुमति मांगी गई है। जिस पर कोर्ट 22 दिसंबर को सुनवाई करेगी।

Bihar News CM Nitish Kumar and Lalu yadav-Tejashwi yadav dispute All is not well in ruling grand alliance government Deputy Chief Minister sought permission from court to go abroad | Bihar News: सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक ठाक नहीं!, सीएम नीतीश कुमार और लालू-तेजस्वी के बीच विवाद, उपमुख्यमंत्री ने कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी

file photo

Highlightsउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस नाराजगी के बीच कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी है।रेलवे में कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज सुनवाई हुई। तेजस्वी का 6 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया जाने का कार्यक्रम है।

Bihar News: बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन की सरकार में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू-तेजस्वी के बीच विवाद मनमुटाव की खबरें सामने आने लगी हैं। इस बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस नाराजगी के बीच कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी है।

रेलवे में कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के तरफ से कोर्ट से ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की अनुमति मांगी गई है। जिस पर कोर्ट  22 दिसंबर को सुनवाई करेगी। बता दें कि तेजस्वी का 6 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया जाने का कार्यक्रम है।

दिल्ली की सीबीआई स्पेशल राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले पर सुनवाई हुई। इस केस में तेजस्वी के अलावा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती समेत कुल 17 आरोपी हैं। हालांकि, लालू-तेजस्वी समेत अन्य आरोपी कोर्ट में सशरीर उपस्थित नहीं हुए।

उनकी ओर से वकील ने कोर्ट में उनका पक्ष रखा। इस बीच तेजस्वी यादव के वकील ने कोर्ट में बुधवार को तेजस्वी का पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगले महीने तेजस्वी यादव ऑस्ट्रेलिया जाना चाहते हैं, इसकी अनुमति दी जाए। कोर्ट इस अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।

इससे पहले अक्टूबर महीने में भी तेजस्वी ने सीबीआई कोर्ट में पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने उनकी अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें विदेश दौरे की अनुमति दी थी। इसके बाद तेजस्वी यादव एक हफ्ते के लिए जापान दौरे पर गए थे। यह पूरी तरह सरकारी कार्यक्रम था।

बता दें कि सीबीआई का आरोप है कि लालू यादव 2004 से 2009 के बीच जब रेल मंत्री थे तो नौकरी देने के नाम पर घोटाला हुआ। आरोप है कि रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए। सीबीआई ने जांच के बाद लालू यादव, उनकी बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ केस दर्ज किया। अभी फिलहाल लालू यादव का परिवार जमानत पर है।

Web Title: Bihar News CM Nitish Kumar and Lalu yadav-Tejashwi yadav dispute All is not well in ruling grand alliance government Deputy Chief Minister sought permission from court to go abroad

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे