'स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा' - बिहार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 12, 2024 10:34 AM2024-02-12T10:34:32+5:302024-02-12T10:35:54+5:30

बिहार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज सिर्फ दो चीजें होंगी...स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी...हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं..."

Bihar Minister JDU leader Vijay Kumar Choudhary said Speaker should either step down himself, otherwise he will be removed | 'स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा' - बिहार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी

बिहार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में नीतीश सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना हैइसके लिए विधायक विधानसभा भी पहुंचने लगे हैंराजद का कहना है कि नीतीश कुमार अब बस कुछ ही देर के लिए मुख्यमंत्री हैं

पटना:  बिहार में नीतीश सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है। इसके लिए विधायक विधानसभा भी पहुंचने लगे हैं। बीजेपी और जेडीयू का दावा है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है जबकि राजद का कहना है कि नीतीश कुमार अब बस कुछ ही देर के लिए मुख्यमंत्री हैं। इस बीच स्पीकर की भूमिका पर भी बयानबाजी होने लगी है। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि स्पीकर अध्यक्षता नहीं कर सकते हैं। डिप्टी स्पीकर अध्यक्षता करेंगे। 

वहीं बिहार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज सिर्फ दो चीजें होंगी...स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी...हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं..."

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद को यकीन है कि वह सराकर गिराने में कामयाब होंगे। RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं...आज कुछ घंटो में सब कुछ पता चल जाएगा...चाहे जितने भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लें लेकिन लोकतंत्र जीतेगा...सभी विधायकों ने संकल्प लिया है कि बिहार को बचाना है, बिहार के भविष्य को संवारना है तो इस सरकार को हटाना होगा..."

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नवगठित सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान पार्टी के सभी विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया गया है। जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले अपनी सदस्यता खो देंगे।

फ्लोर टेस्ट से पहले राजद ने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने ट्वीट किया, "नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी यादव के आवास को चारों तरफ़ से घेर लिया है। ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुस कर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते है। बिहार की जनता नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्म देख रही है। याद रहे हम डरने और झुकने वालों में से नहीं है।ये वैचारिकी का संघर्ष है और हम इसे लड़ेंगे और जीतेंगे क्योंकि बिहार की न्यायप्रिय जनता इस पुलिसिया दमन का प्रतिकार करेगी। जय बिहार! जय हिन्द"

Web Title: Bihar Minister JDU leader Vijay Kumar Choudhary said Speaker should either step down himself, otherwise he will be removed

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे