बिहार: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को पूछताछ के लिए बुलाया

By एस पी सिन्हा | Published: January 31, 2024 06:21 PM2024-01-31T18:21:17+5:302024-01-31T18:22:52+5:30

पटना स्थित ईडी के दफ्तर के बाहर देर रात तक राजद के नेता और कार्यकर्ता जमे रहे। अब ईडी ने लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी सांसद डा. मीसा भारती से पूछताछ करने वाली है।

Bihar Lalu family's troubles increase, ED calls Rabri Devi and her daughter Misa Bharti for questioning | बिहार: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को पूछताछ के लिए बुलाया

बिहार: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को पूछताछ के लिए बुलाया

पटना: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से लंबी पूछताछ करने के बाद ईडी की टीम बुधवार की दोपहर राबड़ी आवास पहुंची। इस दौरान ईडी की टीम करीब 10 मिनट तक राबड़ी आवास में रूकी। ईडी की टीम ने राबड़ी देवी और मीसा भारती को नोटिस देकर पूछताछ के लिए आगामी 9 फरवरी को अपने दफ्तर बुलाया है।

उधर, ईडी की टीम के पहुंचने के बाद राबड़ी आवास में हलचल तेज हो गई। राबड़ी आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में राजद के कई वरिष्ठ नेता राबड़ी आवास पहुंचे। बता दें कि सोमवार को ईडी की टीम ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद से सोमवार को 10 घंटों तक पूछताछ की थी। इसके बाद मंगलवार को ईडी की टीम ने तेजस्वी यादव से 8.30 घंटे तक पूछताछ की थी।

पटना स्थित ईडी के दफ्तर के बाहर देर रात तक राजद के नेता और कार्यकर्ता जमे रहे। अब ईडी ने लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी सांसद डा. मीसा भारती से पूछताछ करने वाली है। बता दें कि इस मामले ईडी ने पहली चार्जशीट दाखिल की है। जबकि सीबीआई 3 चार्जशीट फाइल कर चुकी है। पिछले दिनों ईडी ने इसी मामले में कारोबारी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था।

अमित कात्याल से पूछताछ के दौरान ईडी को कई नई जानकारियां मिली हैं। जिसके बाद ईडी ने लालू और तेजस्वी को पूछताछ की और अब राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती से पूछताछ करने वाली है। आरोप है लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी देने के बदले अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम पर जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराई थी।

Web Title: Bihar Lalu family's troubles increase, ED calls Rabri Devi and her daughter Misa Bharti for questioning

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे