सीएम नीतीश ने एक दागी को मंत्री बनाया, मांझी ने कहा- तेजस्वी यादव को इस्तीफा देना चाहिए
By एस पी सिन्हा | Updated: July 10, 2023 17:22 IST2023-07-10T17:18:02+5:302023-07-10T17:22:58+5:30
‘हम’ संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि नैतिकता का तकाजा है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए।

file photo
पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को सियासत गर्मा गई है। इस मामले पर अब ‘हम’ संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि नैतिकता का तकाजा है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 2005 की बात है, जब मैं मंत्री बना था तो उस समय मीडिया में खबर चली कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दागी को मंत्री बना दिया है। मामला सामने आने के चार घंटे बाद ही मुख्यमंत्री ने मेरा इस्तीफा ले लिया था। जबकि मेरे खिलाफ सिर्फ प्राथमिकी दर्ज हुआ था। आज एक चार्जशीटेड उनकी सरकार में मंत्री है, लेकिन यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ही नैतिकता को भूल चुके हैं।
मांझी ने नीतीश कुमार को नैतिकता की दुहाई देते हुए कहा कि जब मुझसे चार घंटे में इस्तीफा मांग लिया तो अब तेजस्वी यादव से इस्तीफा क्यों नहीं मांगते हैं? जबकि उनके खिलाफ चार्जशीट तक दाखिल हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली मर्तबा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी मुद्दे को लेकर महागठबंधन से नाता तोड़ा था।
अगर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देते हैं तो फिर मुख्यमंत्री कार्रवाई करें। मांझी ने कहा मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि 2015 में जब तेजस्वी यादव पर आरोप लगे तो उन्होंने सिर्फ स्पष्टीकरण देने की मांग की, जो तेजस्वी ने नहीं दिया, तो गठबंधन तोड़ दिया।
आज तो स्थिति उससे ज्यादा खराब है, लेकिन मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि चार्जशीटेड होने पर मंत्री पद छोड़ना पड़ता है। लेकिन नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार को उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए।
मांझी ने यह भी कहा कि मुझे महागठबंधन से बाहर किया गया, लेकिन हमने मर्ज नहीं किया। वहीं, लालू प्रसाद के दोनों लाल यानी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा आने पर जीतन राम मांझी ने कहा कि अच्छी बात है, ये सब बनाकर रखना चाहिए।