बिहारः "इंडिया" संयोजक नहीं बनना, सीएम नीतीश कुमार ने कहा-मैं तो बस सबको एकजुट करना चाहता हूं

By एस पी सिन्हा | Updated: August 28, 2023 15:25 IST2023-08-28T15:24:58+5:302023-08-28T15:25:40+5:30

पूर्व मंत्री स्वर्गीय उपेंद्रनाथ वर्मा की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में भाग लेने गए नीतीश कुमार से पूछा गया था कि मुंबई में इंडिया अलायंस की अगली बैठक में अगर उन्हें संयोजक की भूमिका की पेशकश की गई तो क्या वह स्वीकार करेंगे?

Bihar CM Nitish Kumar said Not wanting to be convenor "India" I just want to unite everyone | बिहारः "इंडिया" संयोजक नहीं बनना, सीएम नीतीश कुमार ने कहा-मैं तो बस सबको एकजुट करना चाहता हूं

file photo

Highlightsदेश को आजादी कब मिली यह सबको मालूम है।छोड़िए न उन सब को, उसका कोई वैल्यू है।बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को "इंडिया" का संयोजक बनाए जाने को लेकर खूब सियासत हो रही है। ऐसे में संयोजक बनाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा है कि उन्हें कुछ नहीं बनना है और उनकी कोई इच्छा नहीं है। मैं यह बात बार-बार बता रहा हूं और फिर से दोहराता हूं कि मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं तो बस सबको एकजुट करना चाहता हूं। 

 

पूर्व मंत्री स्वर्गीय उपेंद्रनाथ वर्मा की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में भाग लेने गए नीतीश कुमार से पूछा गया था कि मुंबई में इंडिया अलायंस की अगली बैठक में अगर उन्हें संयोजक की भूमिका की पेशकश की गई तो क्या वह स्वीकार करेंगे? इसपर उन्होंने कहा कि उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है।

वहीं, मीडियाकर्मियों ने जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की कथित टिप्पणी 'भारत वास्तव में 1947 में नहीं बल्कि 1977 में जेपी आंदोलन के बाद आजाद हुआ' के बारे में पूछे जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि ‘हम तो उन लोगों के किसी बात पर ध्यान ही नहीं देते हैं। देश को आजादी कब मिली यह सबको मालूम है। जिसको आजादी के बारे में मालूम नहीं है, इसका मतलब कि वह कितना इलीगल है।

छोड़िए न उन सब को, उसका कोई वैल्यू है।’ बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी रविवार को भी नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर दोहराया था कि वह सिर्फ सभी विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं, उनकी और कोई मंशा नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा था कि मैं जा रहा हूं, मुझे व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। कुछ और पार्टियां भी शामिल होंगी।

Web Title: Bihar CM Nitish Kumar said Not wanting to be convenor "India" I just want to unite everyone

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे