बिहारः लालू दरबार में फिर माथा टेकने पहुंचे सीएम नीतीश, एक माह में आधा दर्जन से अधिक बार जा चुके हैं राबड़ी देवी आवास, आखिर क्या है वजह
By एस पी सिन्हा | Updated: August 18, 2023 18:29 IST2023-08-18T18:28:37+5:302023-08-18T18:29:50+5:30
मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। पटना एयरपोर्ट पर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी के साथ लालू से मिलने के लिए पहुंचे थे।

file photo
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के शरण में जाने को विवश हो रहे हैं। एनडीए में रहने के दौरान भाजपा को किसी नेता को तवज्जो नहीं देने वाले नीतीश कुमार अब लालू यादव के दर पर माथा टेकने को मजबूर हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज अचानक लालू से मिलने राबड़ी आवास पहुंच गए।
मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। पटना एयरपोर्ट पर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी के साथ लालू से मिलने के लिए पहुंचे थे। महीने भर के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा बार नीतीश कुमार ने लालू यादव के घर जाकर मुलाकात की है। राबड़ी देवी का आवास और मुख्यमंत्री आवास आस पास ही है। लेकिन इस बार दोनों की नजदीकियां पहले से खूब है।
शुक्रवार को दोनों की मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब चारा घोटाला मामले में लालू यादव की जमानत रद्द कराने के लिए सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका लगाई थी, उसे सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मंजूर कर लिया गया है। आगे इस पर 25 अगस्त को सुनवाई होनी है। बता दें कि इस मामले में जांच एजेंसी ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
सीबीआई ने याचिका में कहा है कि झारखंड हाईकोर्ट के जमानत के आदेश का आधार गलत है। लालू यादव ने सजा के मुताबिक समय जेल में नहीं काटा है। चर्चा है कि दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर आपस में बातचीत की है। थोड़ी देर की बातचीत के बाद नीतीश अपने आवास के लिए रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि लालू तादव राजनीति में सक्रिए होते दिख रहे हैं।
वे 15 अगस्त के आयोजन में भी गांधी मैदान में भी दिखे। वे राजद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से लेकर तेजप्रताप यादव की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी दिखे थे। 31अगस्त को इंडिया की बैठक मुंबई में होनी है। पटना के बाद बेंगलुरु और उसके बाद मुंबई में भाजपा विरोधी पार्टियों की बैठक होनी है।
नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का कॉर्डिनेटर अब तक नहीं बनाया गया है। इसको लेकर कई तरह की चर्चा है। दरअसल, 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में इंडिया की बैठक होनी है। उससे ठीक पहले लालू की जमानत रद्द करने के मामले पर सुनवाई को काफी अहम माना जा रहा है।
अगर लालू की जमानत रद्द होती है तो इसका असर मुंबई में होने वाली बैठक पर पड़ना तय है। कहा जा रहा है कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक लालू से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे और उनसे बातचीत की है।