लाइव न्यूज़ :

बिहारः सरकार पुल नहीं बनवा सकती, विपक्षी एकता कैसे कर सकती है?, चिराग ने सीएम नीतीश पर किया हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: June 8, 2023 18:58 IST

बिहारः लोजपा( रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट में वो बहुत कुछ नया जोड़ने वाले हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे28 नवंबर को बिहार में बड़ी रैली करेंगे।जब मुख्यमंत्री को नहीं माना तो विपक्ष क्या मानेंगे? चिराग पासवान ने कहा कि सीटों को लेकर कोई गलतफहमी नहीं है।

पटनाः लोजपा( रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगुवानी पुल की तरह ही नीतीश कुमार का सपना भी धराशाई हो जाएगा। गुरुवार को पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने बताया कि 28 नवंबर को उनकी पार्टी बिहार में एक बड़ी रैली करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग ही जब मुख्यमंत्री को नहीं माना तो विपक्ष क्या मानेंगे? लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि सीटों को लेकर कोई गलतफहमी नहीं है। समय आने पर सब क्लियर की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो सरकार एक पुल नहीं बनवा सकती वह विपक्षी एकता कैसे कर सकती है?

खगड़िया में जिस तरीके से पुल ध्वस्त हुआ है उस मामले में उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस विपक्ष को एक करने की कोशिश की जा रही है, उस विपक्ष में कई मुख्यमंत्री हैं और वो सभी प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं।

ऐसे में वो लोग नीतीश कुमार को कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे। चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री को बिहार के लोगों ने ही नकार दिया है तो वह देश के पीएम कैसे बन सकते हैं। चिराग ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जैसे ही उड़ीसा के बालासोर में ट्रेन हादसा हुआ पीएम नरेंद्र मोदी तुरंत वहां पहुंचे और जानकारी ली जबकि नीतीश कुमार कहीं नहीं जाते।

बिहार में कितने भी हादसे हो जाएं कितने लोगों की जान चली जाए, मुख्यमंत्री सोए रहते हैं। उन्हें किसी बात की कोई चिंता नहीं रहती। जब उन्हें बिहार के लोगों की चिंता ही नहीं तो फिर उन्हें मुख्यमंत्री बनने का भी कोई हक नहीं है। चिराग ने कहा कि बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट में वो बहुत कुछ नया जोड़ने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में वह बिहार के कई हिस्सों में गए जहां कई समस्याएं उन्होंने देखी। उन समस्याओं पर भी काम करने की जरूरत है साथ ही उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के जितने भी लोग हैं वह अपने सुझाव इस व्हाट्सएप नंबर पर हमें भेज सकते हैं। उन सुझावों पर विचार किया जाएगा और वह सपनों का बिहार बनाने के लिए अगर सही होगा तो उसे बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट में शामिल किया जाएगा।

टॅग्स :नीतीश कुमारचिराग पासवानपटनालोक जनशक्ति पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक