बिहार में कागज पर शासन, एसी में आसन और झूठा भाषण, भाजपा ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: September 1, 2023 15:46 IST2023-09-01T15:45:10+5:302023-09-01T15:46:36+5:30

बिहारः समस्तीपुर के संत कबीर कॉलेज में स्नातक की परीक्षा के दौरान कई छात्र बेहोश हो गए। समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण कई छात्रों की दुखद मौत हो गई।

bihar bjp attack cm nitish kumar Rule on paper in Bihar seat in AC and false speech Nitish government | बिहार में कागज पर शासन, एसी में आसन और झूठा भाषण, भाजपा ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

सांकेतिक फोटो

Highlightsबिहार में बड़े भाई और छोटे भाई की सरकार निकम्मी सरकार है।शासन तंत्र में जिंदगी की कोई कीमत नहीं रह गई है। नीतीश-तेजस्वी के शासन में शिक्षा का स्तर गिर गया है। 

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कागज पर शासन, एसी में आसन और झूठा भाषण। इसके साथ ही नीतीश- लालू पर हमला होलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में बड़े भाई और छोटे भाई की सरकार निकम्मी सरकार है।

 

इस शासन तंत्र में जिंदगी की कोई कीमत नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि नीतीश-तेजस्वी के शासन में शिक्षा का स्तर गिर गया है। विजय सिन्हा ने कहा कि समस्तीपुर के संत कबीर कॉलेज में स्नातक की परीक्षा के दौरान कई छात्र बेहोश हो गए। समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण कई छात्रों की दुखद मौत हो गई। कॉलेज में न तो पानी की व्यवस्था थी, न हीं इस भीषण गर्मी में पंखा हीं कॉलेज में लगा है।

उन्होंने कहा कि एक साथ तीन कॉलेज के 1550 छात्रों की परीक्षा ली जा रही थी। कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं तक का अभाव था। उन्होंने कहा कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार आई है, तब से शिक्षा का स्तर गिर गया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में जिन्दगी की कोई कीमत नहीं रह गई है। बिहार की सरकार बिहार के भविष्य की बली चढ़ा रही है।

नेता विपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी 5स्टार और 7स्टार होटल में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर कर रहे हैं, पिकनिक मना रहे हैं। इंडिया महागठबंधन का फलपटकथा लिख रहे हैं और यहां छात्र पानी और एंबुलेंस के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। इस निक्कमी सरकार में थोड़ी सी भी शर्म होती तो इस्तीफा दे देते।

विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री को रामायण के पाठ पर विवाद खड़ा करने और नौटंकी करने से फुर्सत नहीं है। शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो गया है। बुनियादी सुविधा के अभाव में देश के भविष्य छात्र का परीक्षा केंद्र पर मौत हो जा रहा है। इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा? शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पर सवाल करते हुए नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार अपर मुख्य सचिव की जिम्मेवारी तय करे।

Web Title: bihar bjp attack cm nitish kumar Rule on paper in Bihar seat in AC and false speech Nitish government

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे