सीमा हैदर के बिहार के रास्ते आने को लेकर उठ रहे सवाल पर एडीजी मुख्यालय ने दी सफाई, कही ये बात

By एस पी सिन्हा | Updated: July 21, 2023 17:10 IST2023-07-21T16:59:40+5:302023-07-21T17:10:57+5:30

नेपाल के पोखरा से बस में चढ़ी सीमा ने भारत में दाखिल होने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और भारतीय आधार कार्ड दिखाया। सीमा हैदर के पहले दुबई फिर नेपाल और वहां से भारत के ग्रेटर नोएडा पहुंचने की जांच यूपी एटीएस कर रही है।

ADG Headquarters gave clarification on the question arising about Seema Haider coming via Bihar | सीमा हैदर के बिहार के रास्ते आने को लेकर उठ रहे सवाल पर एडीजी मुख्यालय ने दी सफाई, कही ये बात

पाकिस्तान से अवैध रूप से आई थी सीमा हैदर

Highlightsपाकिस्तान से अवैध रूप से आई सीमा हैदर को लेकर बिहार पुलिस से सवालसीतामढ़ी बॉर्डर को क्रॉस करके नेपाल से भारत आने की चर्चापुलिस के एडीजी ने कहा - बिहार पुलिस इंडो नेपाल बॉर्डर पर लगातार चौकस है

पटना: पाकिस्तान से अवैध रूप से सीमा हैदर के सीतामढ़ी बॉर्डर को क्रॉस करके नेपाल से भारत आने की चर्चा पर बिहार पुलिस के एडीजी(मुख्यालय) जीएस गंगवार ने कहा है कि बिहार पुलिस इंडो नेपाल बॉर्डर और सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर लगातार चौकस है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले ही हमने एक रिपोर्ट जारी कर दिया था कि इतने देशों के अलग-अलग नागरिकों को हमने घुसपैठ करने के नामों में गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में केंद्रीय पुलिस बल तैनात है, उनको भी पुलिसिंग का दायित्व दिया गया। अगर आपने सीमा और सचिन को लेकर सवाल किया है तो वह एक अन्य राज्य का मामला है। इस मामले में बिहार का कोई भी लेना देना नहीं है। एडीजी ने बताया कि इस बॉर्डर की सुरक्षा में एसएसबी तैनात है। उल्लेखनीय है कि आईबी के सवालों का जवाब देते हुए सीमा हैदर ने कहा कि उसके 4 बच्चों के पास नेपाल का टूरिस्ट वीजा का था तो वो इसी रास्ते  बॉर्डर क्रॉस करके भारत में घुस गई।

नेपाल के पोखरा से बस में चढ़ी सीमा ने भारत में दाखिल होने के लिए फर्जी दस्तावेजों  का इस्तेमाल किया और भारतीय आधार कार्ड दिखाया। सीमा हैदर के पहले दुबई फिर नेपाल और वहां से भारत के ग्रेटर नोएडा पहुंचने की जांच यूपी एटीएस कर रही है। जांच एजेंसिया लगातार इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि पबजी खेलते-खेलते भारत के सचिन मीणा के प्यार में पड़ी सीमा के चार बच्चों के साथ भारत आने के पीछे सिर्फ प्यार ही है या कोई गहरी साजिश। 

बता दें कि राशन की दुकान में काम करने वाले  22 साल के सचिन से सीमा की मुलाकात 2020 में महामारी के दौरान PUBG खेलते समय ऑनलाइन हुई थी। इसके बाद मई 2023 में  भारत में प्रवेश किया और एक महीने से अधिक समय तक सचिन के साथ रही। सीमा और सचिन ने शादी भी कर ली है। बिना वीजा आई सीमा ने भारत में इस विवाह की वैधता पर एक स्थानीय वकील से सलाह ली। वकील ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद उसका पोल खुल गया।

Web Title: ADG Headquarters gave clarification on the question arising about Seema Haider coming via Bihar

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे