जब सड़क किनारे काजल राघवानी संग ठेले पर लिट्टी-चोखा बनाने लगे खेसारी लाल यादव, वीडियो हुआ वायरल

By अनिल शर्मा | Updated: June 22, 2021 15:53 IST2021-06-22T15:26:32+5:302021-06-22T15:53:37+5:30

वायरल हो रहे वीडियो में खेसारी लाल एक ठेले पर लिट्टी बनाते नजर आ रहे हैं। खेसारी गमछे का मुरेठा बांधे अपनी फिल्मों की को-स्टार काजल के साथ लिट्टी बना रहे हैं। खेसारी लाल इस काम को करते हुए काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं।

When Khesari Lal Yadav started making litti chokha on a roadside cart with Kajal Raghavani video went viral | जब सड़क किनारे काजल राघवानी संग ठेले पर लिट्टी-चोखा बनाने लगे खेसारी लाल यादव, वीडियो हुआ वायरल

जब सड़क किनारे काजल राघवानी संग ठेले पर लिट्टी-चोखा बनाने लगे खेसारी लाल यादव, वीडियो हुआ वायरल

Highlightsखेसारी लाल को भोजपुरी सिनेमा का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता हैउनके गाने लोग काफी पसंद करते हैंकाजल राघवानी संग खेसारी की जोड़ी को लोग काफी प्यार करते हैं

भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है जिसमें वह एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ लिट्टी चोखा बनाते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव एक जमाने में सड़क किनारे लिट्टी-चोखा बेचने का काम करते थे। जिसका अनुभव वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।

वायरल हो रहे वीडियो में खेसारी लाल एक ठेले पर लिट्टी बनाते नजर आ रहे हैं। खेसारी गमछे का मुरेठा बांधे अपनी फिल्मों की को-स्टार काजल के साथ लिट्टी बना रहे हैं। खेसारी लाल इस काम को करते हुए काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। खेसारी को मजे-मजे में लिट्टी बनाता देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गई है। सभी अपने स्टार को लिट्टी बनाता देख रहे हैं। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को मिलियन बार देखा जा चुका है। देखिए-

बता दें एक समय ऐसा भी रहा जब वे दिल्ली के ओखला में फुटपाथ पर लिट्टी चोखा बेचा करते थे। खेसारी लाल की मानें तो उन्होंने करीब दो साल, 2006 से लेकर 2008 तक पिता के साथ मिलकर लिट्टी चोखा बेचने का काम किया। गौरतलब है कि खेसारी लाल लिट्टी चोखा नाम से भोजपुरी फिल्म भी बनाई है।

लिट्टी बनाने में पत्नी करती थी मदद

खेसारी लाल बताते हैं कि शादी के एक साल बाद उनकी पत्नी भी उन्हें लिट्टी चोखा बेचने में मदद करने लगीं। उन्होंने बताया, ‘जिस तरह हर आदमी के मां – बाप बोलते हैं कि बीबी भी आ गई अब कमाकर कौन खिलाएगा। तो बहुत सारी चीजे मेरे ऊपर भी आती थी। मुझे लिट्टी चोखा बेचना पड़ा और एक साल बाद मेरी वाइफ भी दिल्ली गईं तो वो मेरे साथ लिट्टी चोखा बनाती थीं। पापा भी बनाते और हम सब मिलकर लिट्टी चोखा बेचते थे।’

 

Web Title: When Khesari Lal Yadav started making litti chokha on a roadside cart with Kajal Raghavani video went viral

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे