यूपी चुनावः नारा बदल गया है- जाएंगे तो जोगी ही, भोजपुरी अभिनेता निरहुआ की पोस्ट पर यूजर ने की टिप्पणी

By अनिल शर्मा | Published: January 27, 2022 01:54 PM2022-01-27T13:54:46+5:302022-01-27T14:57:04+5:30

बीजेपी नेता और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआअपने गानों और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पार्टी के प्रचार में लगे हुए हैं। योगी आदित्यनाथ के समर्थन में कई गीत भी रिलीज कर चुके हैं।

up elections slogan has changed users react on bhojpuri actor dinesh lal yadav nirhua post | यूपी चुनावः नारा बदल गया है- जाएंगे तो जोगी ही, भोजपुरी अभिनेता निरहुआ की पोस्ट पर यूजर ने की टिप्पणी

यूपी चुनावः नारा बदल गया है- जाएंगे तो जोगी ही, भोजपुरी अभिनेता निरहुआ की पोस्ट पर यूजर ने की टिप्पणी

Highlightsनिरहुआ बीजेपी के टिकट पर 2019 के आम चुनाव में आजमगढ़ सीट से पर्चा भरा थाइस बीच निरहुआ योगी आदित्यनाथ पर कई भोजपुरी गाने रिलीज कर चुके हैं

लखनऊः यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मौजूदा सत्ता के समर्थकों में इस बात का पूरा विश्वास है कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुखिया दोबारा बनने जा रहे हैं। बीजेपी नेता और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी अपने गानों और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पार्टी के प्रचार में लगे हुए हैं। निरहुआ इस अभियान में महीनों पहले से लगे हुए हैं। चुनाव को लेकर कई गीत भी गा चुके हैं। जिसमें योगी के कामों और उनके सत्ता में वापसी को समर्थन किया गया है।

इस बीच उन्होंने एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा कि आगामी 10 मार्च को फिर एक बार विकास और राष्ट्रवाद की जीत होगी। और माफियावादी हारेंगे। प्रचंड बहुमत से विकासवादी भाजपा सरकार को उतर प्रदेश की जनता चुनेगी और अपने सेवा का अवसर देगी। काम किया है - काम करेंगे ।

बीजेपी नेता ने लिखा कि योगी फिर आ रहे हैं। निरहुआ ने पोस्ट के साथ तस्वीर भी साझा की है। जिसमें योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ लिखा है- जीतेगा विकास, दंगाई हारेंगे फिर से भाजपा के संग उत्तर प्रदेश को संवारेंगे। 

निरहुआ की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने मीम्स को जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। तो कइयों ने पोस्ट का समर्थन करते हुए सपा पर प्रहार किया है। एक यूजर ने लिखा- साइकिल का टायर फट रहा है बाइस में, अब कोशिश करेंगे सत्ताइस में। एक अन्य ने लिखा- आएंगे  तो योगी ही। इसके साथ ही एक यूजर ने निरहुआ के आएंगे योगी ही के तर्ज पर लिखा- नारा बदल गया है, जाएंगे तो जोगी ही।

एक यूजर ने टिप्पणी की, आज प्रयागराज मे लॉज मे घुसकर छात्रों पर लाठीचार्ज बहुत महंगा पड़ेगा योगी जी।। एनटीपीसी मे गड़बड़ी ठीक करने के बजाए आप अपना बल दिखा रहे हो शर्म आ रही है आपको अपना मुख्यमंत्री कहने में। 10 मार्च को जवाब मिलेगा।

एक ने कहा कि सपना ढेर क मत देखा निरहू। ज्यादा फिल्मी डायलॉग हर जगह सही नही होत ह।अण्ड भक्त मत बना बाबा गयेन अब। भईया आवत बाटें।

Web Title: up elections slogan has changed users react on bhojpuri actor dinesh lal yadav nirhua post

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे