आते ही छा गया भोजपुरी फिल्म 'काशी विश्वनाथ' का ट्रेलर, एक दिन में मिले इतन मिलियन व्यूज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 5, 2019 17:04 IST2019-05-05T17:03:56+5:302019-05-05T17:04:41+5:30

फिल्म में अभिनेता रितेश पांडेय के अलावा काजल राघवानी, सारिका ठोसर, निशा दुबे, निशा सिंह, संजय वर्मा, सकीला मजीद, उदय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र धरम, सुप्रिया, मोहन शेट्टी, रतन निहथा, अजय यादव और नरेंद्र शर्मा नजर आएंगे।

trailer of bhojpuri movi kaashi vishwnath | आते ही छा गया भोजपुरी फिल्म 'काशी विश्वनाथ' का ट्रेलर, एक दिन में मिले इतन मिलियन व्यूज

आते ही छा गया भोजपुरी फिल्म 'काशी विश्वनाथ' का ट्रेलर, एक दिन में मिले इतन मिलियन व्यूज

गंगोत्री स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म "कशी विश्वनाथ" के निर्देशक "सुब्बाराव गोसंगी" और निर्माता "सर्वेश्वर रेड्डी" है।

फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज होते ही एक दिन के अंदर एक मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिया है। जहा तक ट्रेलर की बात है ट्रेलर में अभिनेता रितेश पांडेय बहुत ही एक्शन मूड में नजर आ रहे है। फिल्म में रितेश पांडेय डबल रोले में नजर आएंगे रितेश के एक किरदार का नाम कशी और दूसरे किरदार का नाम विश्वनाथ है। 

फिल्म में अभिनत्री काजल राघवानी भी बहुत खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही है। इस फिल्म में नवोदित अभिनेत्री सारिका ठोसर डेब्यू कर रही है। काजल, सारिका और फिल्म से जुड़े सभी लोग ट्रेलर के रिस्पॉन्स से बहुत खुश हैं।

फिल्म के निर्देशक सुब्बाराव गोसांगी का कहना है कि अभी तो शुरुआत है आगे आगे देखो होता है क्या ? सुब्बाराव ने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और कहा हमारी फिल्म भोजपुरी में बहुत अच्छा नाम करेगी। ठीक उसी तरह जिस तरह मेरी फिल्म सुनो ससुरजी सुपरहिट हुयी थी।

फिल्म के निर्माता सर्वेस्वर रेड्डी ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा की भले ही भोजपुरी में ये मेरी पहली फिल्म है लेकिन मुझे अपनी फिल्म कशी विश्वनाथ से बहुत ज्यादा उम्मीद है और मुझे मेरे निर्देशक सुब्बाराव गोसांगी पर पूरा भरोसा है। 

फिल्म में अभिनेता रितेश पांडेय के अलावा काजल राघवानी, सारिका ठोसर, निशा दुबे, निशा सिंह, संजय वर्मा, सकीला मजीद, उदय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र धरम, सुप्रिया, मोहन शेट्टी, रतन निहथा, अजय यादव और नरेंद्र शर्मा नजर आएंगे।

फिल्म का डिजिटल प्रमोशन बी फिल्म डिजिटल मीडिया (BFilms Digital Media) कर रही है।

Web Title: trailer of bhojpuri movi kaashi vishwnath

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे