खेसारी लाल पर भड़के अभिनेता मनोज टाइगर, कुछ दिन पहले की थी खूब तारीफ, अब मांगी माफी

By अनिल शर्मा | Updated: December 22, 2021 11:14 IST2021-12-22T10:54:42+5:302021-12-22T11:14:54+5:30

खेसारी लाल को विनम्र और मेहनती बताते हुए मनोज टाइगर ने कहा था कि उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं, किसी ने उनको सपोर्ट नहीं किया है।

khesari lal pawan singh controversy, actor manoj singh tiger batasa chacha furious at Khesari | खेसारी लाल पर भड़के अभिनेता मनोज टाइगर, कुछ दिन पहले की थी खूब तारीफ, अब मांगी माफी

खेसारी लाल पर भड़के अभिनेता मनोज टाइगर, कुछ दिन पहले की थी खूब तारीफ, अब मांगी माफी

Highlightsमनोज टाइगर ने कहा कि ये तो अहंकार की पराकाष्ठा हैमनोज टाइगर ने खेसारी से कहा कि मत दीजिएगा अपनी फिल्मों में मुझे काम

मुंबईः पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच विवाद ( Khesari Lal Pawan Singh controversy) को लेकर भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता मनोज सिंह टाइगर उर्फ बतासा चाचा ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने खेसारी लाल की खूब तारीफ की थी। उन्होंने खेसारी लाल को विनम्र और मेहनती बताते हुए कहा था कि खेसारी लाल ने अपनी मेहनत के बल पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं, किसी ने उनको सपोर्ट नहीं किया है।

हालांकि अब मनोज टाइगर ने अपनी इस बात के लिए लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने अब खेसारी लाल पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। मनोज टाइगर ने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैंने वो वीडियो बनाया मैं लोगों से माफी मांगता हूं और उस वीडियो को डिलीट कर दूंगा।

एक दिन पहले जिस शख्स की बतासा चाचा ने खूब बड़ाई की थी, दूसरे दिन उनपर क्यों गुस्सा निकालने लगे? दरअसल हुआ यूं कि पवन सिंह संग विवाद को लेकर खेसारी ने कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भोजपुरी में सबसे महंगे अभिनेता हैं। उन्होंने भोजपुरी अभिनेता के बारे में बोलते हुए कहा कि ये लोग पांच लाख से ऊपर कोई नहीं है। इस बात को लेकर मनोज टाइगर भड़क गए और उनपर जमकर गुस्सा निकाला।

मनोज टाइगर ने कहा कि ये तो अहंकार की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन भी होते हैं, नवाजुद्दीन भी होते हैं, शाहरुख भी होते हैं। कोई 5 करोड़ लेता है, कोई 2 करोड़ लेता है, कोई 1 करोड़ लेता है। समर सिंह, कल्लू, प्रमोद प्रेमी, चिंटू गोलू। हीरो तो ये भी हैं। ये कहेंगे की ये पांच लाख से उपर नहीं है। फिर हम जैसे तो गिनती में भी नहीं है। ऐसे तो हम लोग 25 हजार वाले हो गए। 

मनोज टाइगर ने खेसारी से माफी मांगने को कहा। कहा, आपके बारे में क्या क्या नहीं बोला। लोगों से गालियां सुनी और आपने ऐसा बोल दिया। आपको सबसे माफी मांगनी चाहिए। मुझे अफसोस है कि मैंने वो वीडियो बनाया। मैं सबसे माफी मांगता हूं और उस वीडियो को डिलीट कर दूंगा। मैं किसी से डरता नहीं। ना ही किसी का चमचा हूं। मत दीजिएगा अपनी फिल्मों में मुझे काम।

Web Title: khesari lal pawan singh controversy, actor manoj singh tiger batasa chacha furious at Khesari

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे