भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। यह भोजपुरी फिल्म इसी महीने होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है। 4 मिनट 11 सेकेंड के ट्रेलर में निरहुआ का देशभक्ति को कूट कूट कर पेश किया गया है।
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर की शुरूआत होती है अधमरे से पड़े निरहुआ से जिनको देखकर लगता है कि काफी मार खाकर वह बेहोश हुए हैं और फिर खुलती हैं उनकी आंखे और शुरू होता है ट्रेलर। हेलीकाप्टर से लटकटे हुए निरहुआ का पहला ही एक्शन सीन फैंस को पसंद आने वाला है। वहीं पानी से निकलने हुए विलने की एंट्री भी बेहद शानदार है। निरहुआ का जुनून देखने लायक है। वह दुश्मनों के घर में घुसकर वार करने के लिए अपने ऑफिसर्स से कहते हैं, क्योंकि हमले में कई बेगुनाहों की मौत और जवान शहीद हो जाते हैं।
इसी वजह से वह चाहते हैं कि पीठ पीछे वार करने वाले के घर में घुसकर बदला लेना चाहिए। ऐसे नहीं है कि केवल एक्शन और देशभक्ति का तड़का ही ट्रेलर में देखने को मिलेगा, इसमें जबरदस्त रोमांस भी देखने को फैंस को मिलने वाला है। जबकि डायलॉग की बात की जाए तो वह भी भोजपुरी में फैंस को खूब तड़का लगाते दिखेंगे।
इस फिल्म की शूटिंग अभी नेपाल की खूबसूरत वादियों में हुई है। इस फिल्म में निरहुआ के साथ एक नेपाली एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं, जिनका नाम नीता धुनगाना है।इस फिल्म को भोजपुरी फिल्म जगत के जानेमाने डायरेक्टर मनोज नायारण डायरेक्ट किया है