कोई ताकत नहीं जो पवन सिंह को डरा दे, ज्यादा मत कुरेदो; खेसारी के बाद भड़के पॉवर स्टार

By अनिल शर्मा | Updated: June 12, 2021 16:16 IST2021-06-12T16:10:52+5:302021-06-12T16:16:14+5:30

बीते दिनों पवन सिंह अपने फेसबुक पेज से लाइव हुए थे और कहा था कि मुझे पता चला है कि मेरे उपर भी किसी ने गाना गाया है। उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह को गाली ही देकर मन में खुशी हो रही है और लग रहा है कि हमने तीर मार दिया तो ठीक है खुश रहो लेकिन ये सही नहीं है।

bhojpuri singer pawan singh said No force to scare Pawan Singh do not scrape too much Khesari lal | कोई ताकत नहीं जो पवन सिंह को डरा दे, ज्यादा मत कुरेदो; खेसारी के बाद भड़के पॉवर स्टार

कोई ताकत नहीं जो पवन सिंह को डरा दे, ज्यादा मत कुरेदो; खेसारी के बाद भड़के पॉवर स्टार

Highlightsहाल ही में पवन सिंह अपने फेसबुक पेज से लाइव हुए थेपवन सिंह ने कहा अभिमान नहीं लेकिन इंसान के अंदर स्वाभिमान होना चाहिएबोले- किसी की ताकत नहीं जो पवन सिंह को डरा दे

भोजपुरी इंडस्ट्री में हर वक्त कुछ ना कुछ विवाद होते ही रहते हैं। कभी गाने चोरी कर गा लिए जाते हैं तो कभी एक दूसरे को नंबर वन कहने को लेकर मारा मारी होने लगती है। इसका असर ये होता है कि भोजपुरी स्टार्स के फैंस भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से उलझ जाते हैं और गाली गलौज करने लगते हैं। 

हाल ही में भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव लाइव आए थे और पत्रकारों सहित उनके नाम और पोस्टर का इस्तेमाल करने वालों पर काफी भड़ास निकाला। खेसारी ने यहां तक धमकी दे दी थी ऐसे लोगों को ठीक करने में 10-20 लाख खर्च करने में हिचकेंगे नहीं। अब भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह भी गुस्सा जाहिर किया है।

बीते दिनों पवन सिंह अपने फेसबुक पेज से लाइव हुए थे और कहा था कि मुझे पता चला है कि मेरे उपर भी किसी ने गाना गाया है। उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह को गाली ही देकर मन में खुशी हो रही है और लग रहा है कि हमने तीर मार दिया तो ठीक है खुश रहो लेकिन ये सही नहीं है। पवन सिंह ने कहा कि हम यूपी में भी लाइव आए थे तो बोले थे कि कुरेदो मत। ऐसा नहीं है कि मैं बोल दिया औऱ चुप हो गया तो डर गया। मैं डरता नहीं। गुरु, माता-पिता और ऑडियंस को छोड़कर किसी में ताकत नहीं है कि पवन सिंह को डरा दे।

पवन सिंह ने आगे कहा कि मैं एक कलाकार हूं कुछ और नहीं है। लेकिन मेरे गुरू चाचा अजीत सिंह ने कहा था कि इंसान के अंदर अभिमान नहीं लेकिन स्वाभिमान होना चाहिए। आपलोगों ने ही मुझे सिंगर से एक्टर बनाया है। 

Web Title: bhojpuri singer pawan singh said No force to scare Pawan Singh do not scrape too much Khesari lal

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे