इस दिन रिलीज होगी प्रदीप पांडेय और निधी झा की फिल्म मंदिर वहीं बनेगा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 23, 2019 14:10 IST2019-01-23T13:42:34+5:302019-01-23T14:10:27+5:30
फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी का कहना है की फिल्म का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे है, अब जाकर उनका इंतजार ख़त्म हुआ है, फिल्म इतनी खूबसूरत तरीके से बनाई गयी है जिसके कारण हमे हमारी पूरी फिल्म इंडस्ट्री भी सपोर्ट कर रही है।

मंदिर वहीं बनाएंगे भोजपुरी मूवी | मंदिर वहीं बनाएंगे भोजपुरी फिल्म | bhojpuri film Mandir wahin banayenge release date announced | Watch Mandir wahin banayenge Bhojpuri Movie Trailer
एस.आर.वी. प्रोडक्शन हाउस, माही मूवीज निर्मित व आदि शक्ति एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, फिल्म "मंदिर वहीं बनेगा" के निर्देशक प्रवीण कुमार गुदुरी हैं फिल्म के निर्माता "चन्दन बंसाली" व "महेश उपाध्याय है ।
भोजपुरी के स्टाइलिश स्टार "प्रदीप पांडेय चिंटू" की बहुचर्चित फिल्म "मंदिर वहीं बनेगा" 8 फरवरी 2019 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म रिलीजिंग का डेट फाइनल होते ही दर्शक बहुत उत्सुक हुए फिल्म देखने के लिए फिल्म के निर्माता चन्दन भंसाली और महेश उपाध्याय से बात करते समय उन्होंने बताया की फिल्म की रिलीजिंग को लेकर हम और हमरी पूरी टीम काफी समय से इंतजार कर रहे थे। हमारी पूरी टीम बहुत खुश है और सभी ने फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है।
फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी का कहना है की फिल्म का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे है, अब जाकर उनका इंतिजार ख़त्म हुआ है, फिल्म इतनी खूबसूरत तरीके से बनाई गयी है जिसके कारण हमे हमारी पूरी फिल्म इंडस्ट्री भी सपोर्ट कर रही है। फिल्म को हम सबने बहुत मेहनत से बनाया है अब फिल्म को हिट या फ्लॉप करना दर्शको के हाथ में है।
फिल्म में स्टाइलिश स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, निधि झा, शुशील सिंह, प्रकाश जैस, अनूप अरोरा, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, महेश आचार्य, प्रेम दुबे, संजीव मिश्रा, श्वेता वर्मा, मधुरिमा तिवारी, तेज यादव, कृष्णा कुमार, संजय वर्मा, बबलू खान और रवि शंकर जायसवाल आदि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का डिजिटल प्रमोशन BFILMS DIGITAL MEDIA और P&B SOFTWARE TECHNOLOGIES कर रही है।
देखिये ट्रेलर