Neelkamal Singh Song: भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह द्वारा पवन सिंह संग उनके रिश्ते को लेकर गाए गाने को लेकर पटना शहर के कंकड़बाग थाने में मुकदमा दर्ज कराई है। अक्षरा सिंह ने गाने में उनपर किए अश्लील टिप्पणी को लेकर काफी आपत्ति जाताई है। इस गाने को यू-ट्यूब पर भी अपलोड किया गया है।
नीलकमल के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमागाना वायरल होते ही अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव आकर भोजपुरी सिंगर नीलकमल पर अपना गुस्सा जाहिर किया। बाद में उन्होंने नीलकमल सिंह व अन्य के खिलाफ कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
क्या है पूरा विवाददरअसल भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह ने अक्षरा सिंह और पवन सिंह के रिश्तों पर एक गाना गाया था। कथित तौर पर इस गाने में अक्षरा सिंह को लेकर भद्दी बातें कही गई हैं। गाना वायरल होने पर जब इसकी जानकारी अक्षरा सिंह को मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। यही नहीं यू ट्यूब पर वायरल इस गाने को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने नीलकमल को जवाब भी दिया था।
गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने कही ये बातगाने पर आपत्ति जताते हुए अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- मेरे व मां, बहन, बेटी, नारी शक्ति के लिए आपके दिल से जो सम्मान निकला, उसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं। समस्त भोजपुरिया समाज का जो मान सम्मान बढ़ाया है। उसके लिए आपके चरणों में पुष्प अर्पित करना चाहती हूं।