पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, एचएस प्रणॉय और किदांबी श्रीकांत जैसे खिलाड़ियों के उदय के बाद से बैडमिंटन का खेल देश में लोकप्रियता की नित नई ऊंचाइयां छूता जा रहा है। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी बैडमिंटन का जादू चला और वह एक डबल्स मैच में इस खेल में अपनी क्षमता दिखाती नजर आईं।
'दीदी' के बैडमिंटन खेलने के वीडियो को शुक्रवार को उनके आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 24 घंटे के अंदर ही 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे और ये जबर्दस्त वायरल हो रहा है।
अपनी चिरपरिचित सफेद साड़ी और हरे रंग की शॉल में ममत बनर्जी ने बैडमिंटन के कोर्ट पर भी अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया। इस डबल्स मैच में वह जबर्दस्त रैली करती नजर आईं और विपक्षियों को आसानी से एक भी पॉइंट नहीं लेने दिया।
बहुत कम लोगों को पता होगा कि ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रतीक को भी उनकी एक कलाकृति से लिया गया है। ममता ने 2018 में देवी दुर्गा की एक पेटिंग भी बनाई थी और इसके अलावा वह कई बार दुर्गा पूजा पंडालों के उद्घाटन में भी जाती रही हैं।