Vietnam Open: सौरभ वर्मा ने फाइनल में चीनी खिलाड़ी को दी मात, जीता खिताब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 15, 2019 15:42 IST2019-09-15T14:58:17+5:302019-09-15T15:42:04+5:30

Sourabh Verma: सौरभ वर्मा ने वियतनाम ओपन के फाइनल में चीन के सुन फेई जियांग को 21-12, 17-21, 21-14 से हराते हुए जीता खिताब

Vietnam Open: Sourabh Verma Beats Sun Fei Xiang To Win the title | Vietnam Open: सौरभ वर्मा ने फाइनल में चीनी खिलाड़ी को दी मात, जीता खिताब

सौरभ वर्मा ने जीता वियतनाम ओपन का खिताब

भारतीय शटलर सौरभ वर्मा ने रविवार हो चि मिन्ह सिटी में खेले गए फाइनल में चीन के सुन फेई जियांग को 21-12, 17-21, 21-14  से हराते हुए वियतनाम ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 का खिताब जीत लिया।

सौरभ ने फाइनल में पहला सेट जीता, लेकिन चाइनीज खिलाड़ी ने दूसरा सेट जीत वापसी कर ली, लेकिन सौरभ ने तीसरा सेट जीतते हुए मैच और खिताब दोनों अपने नाम कर लिया।

सौरभ ने फाइनल में दिखाया दमदार खेल

फाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने दमदार शुरुआत की और पहले गेम में ब्रेक तक 11-4 से मजबूत बढ़त बना ली।  हालांकि इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने थोड़ा प्रतिरोध दिखाया लेकिन सौरभ ने पहला सेट 21-12 से अपने नाम कर लिया। 

चीनी खिलाड़ी सुन फेई जियांग ने दूसरे गेम में लगातार सात अंक जीतते हुए जोरदार वापसी की। उन्होंने दूसरा गेम 21-17 से जीता। सौरभ ने इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में अपना पहला गेम गंवाया।

तीसरे गेम में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ और एक समय स्कोर 6-6 से बराबरी पर था। 

पिछले महीने हैदराबाद ओपन का खिताब जीतने वाले सौरभ ने  इससे पहले शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में दुनिया के 112वें नंबर के खिलाड़ी जापान के मिनोरोऊ कोगा को 51 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20 21-15 से हराते हुए 75 हजार डॉलर इनामी राशि वाले वियतनाम ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी।

Web Title: Vietnam Open: Sourabh Verma Beats Sun Fei Xiang To Win the title

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे