All India Junior Ranking Tournament: शीर्ष वरीय मेसनाम मेइराबा, उन्नति बिष्ट की खिताब पर होंगी नजरें
By भाषा | Updated: August 13, 2019 07:08 IST2019-08-13T07:08:01+5:302019-08-13T07:08:01+5:30
आठ अगस्त तक चलने वाले इस चार लाख रुपये इनामी राशि के टूर्नामेंट के लिए 800 से अधिक प्रविष्ठियां आई हैं।

All India Junior Ranking Tournament: शीर्ष वरीय मेसनाम मेइराबा, उन्नति बिष्ट की खिताब पर होंगी नजरें
मेसनाम मेइराबा सहित शीर्ष जूनियर खिलाड़ी मंगलवार (12 अगस्त) से ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शुरू हो रही अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। आठ अगस्त तक चलने वाले इस चार लाख रुपये इनामी राशि के टूर्नामेंट के लिए 800 से अधिक प्रविष्ठियां आई हैं। सभी की नजरें मेइराबा पर टिकी होंगी, जिन्होंने रूस जूनियर वाइट नाइट्स टूर्नामेंट जीता है और देश के सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ियों में से एक हैं।
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और रूस में आगामी विश्व चैंपियनशिप की भारतीय टीम के चयन के लिए इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर भी विचार किया जाएगा। पुरुष वर्ग में मेइराबा शीर्ष वरीय हैं, जबकि महिला वर्ग में उन्नति बिष्ट को शीर्ष वरीयता दी गई है।