सैयद मोदी विश्व टूर: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे समीर, साइना और पी कश्यप

By भाषा | Published: November 22, 2018 05:36 PM2018-11-22T17:36:11+5:302018-11-22T17:36:11+5:30

समीर वर्मा, साइना नेहवाल और पी कश्यप ने गुरुवार को सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय विश्व सुपर टूर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Syed Modi tournament: Sameer, Saina and Kashyap reach in quarters | सैयद मोदी विश्व टूर: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे समीर, साइना और पी कश्यप

पी कश्यप

लखनऊ, 22 नवंबर। मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा तथा पूर्व चैंपियन साइना नेहवाल और पी कश्यप ने गुरुवार को सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय विश्व सुपर टूर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

लखनऊ टूर्नामेंट में तीन बार की विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने अमोलिका सिंह सिसौदिया को 21-14, 21-9 से हराया जबकि 2012 और 2015 चैंपियन कश्यप ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खोलिक को 9-21, 22-20, 21-8 से पराजित किया। 

तीसरी वरीयता प्राप्त समीर ने चीन के झाओ जुनपेंग को 22-20 21-17 से हराया और अब वह चीन के झोउ जेकी से भिड़ेंगे। 

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना का अगला मुकाबला हमवतन रितुपर्णा दास से होगा, जिन्होंने श्रृति मुंदादा को 21-11, 21-15 से पराजित किया। कश्यप आठवीं वरीयता थाईलैंड के सिटीकोम थामिसन से भिड़ेंगे। 

चौथी वरीयता प्राप्त बी साई प्रणीत ने इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो को 21-12 21-10 से हराया और अब वह चीन के लु ग्वांग्झू से भिड़ेंगे। छठी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी ने शुभंकर डे को 21-13 21-10 से पराजित किया।

महिला एकल में साई उत्तेजिता राव चुक्का ने हमवतन रेशमा कार्तिक 21-12, 21-15 से हराया। उनका सामना पूर्व ओलंपिक चैंपियन और सातवीं वरीयता प्राप्त ली झूरेई से होगा।

सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी अंतिम आठ में पहुंच गई हैं। उन्होंने मिश्रित युगल में हमवतन शिवम शर्मा और पूर्विशा एस राम को 12-21 21-14 21-15 से पराजित किया।

Web Title: Syed Modi tournament: Sameer, Saina and Kashyap reach in quarters

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे