कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उतरे शटलर साई प्रणीत, दान कर दी इतनी राशि

By भाषा | Published: April 8, 2020 06:45 PM2020-04-08T18:45:04+5:302020-04-08T18:45:04+5:30

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 150 से ज्यादा लोगों ने इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा दी है।

Shuttler Sai Praneeth contributes for COVID-19 relief | कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उतरे शटलर साई प्रणीत, दान कर दी इतनी राशि

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उतरे शटलर साई प्रणीत, दान कर दी इतनी राशि

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत ने तेजी से फैल रही कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये बुधवार को चार लाख रुपये का दान दिया।

स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक में स्थान पक्का कर चुके प्रणीत ने तीन लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और एक लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान में दिये।

प्रणीत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मैंने कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में अपनी ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन लाख रूपये और तेलंगाना राज्य मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये का योगदान दिया है। उम्मीद है कि इस मुश्किल दौर में मेरा योगदान देश के काम आयेगा।’’

प्रणीत से पहले कई बैडमिंटन खिलाड़ी देश की इस लड़ाई में योगदान कर चुके हैं जिसमें ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू, लंदन खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप और मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद शामिल हैं। अभी तक देश में इस वायरस से करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5,100 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।

Web Title: Shuttler Sai Praneeth contributes for COVID-19 relief

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे