पीवी सिंधु विश्व चैंपियन बनकर लौंटी भारत, पीएम मोदी और खेल मंत्री किरेन रिजिजू से करेंगी मुलाकात

By सुमित राय | Updated: August 27, 2019 11:46 IST2019-08-27T11:44:07+5:302019-08-27T11:46:45+5:30

सिंधु ने रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर विश्व चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

Shuttler PV Sindhu to meet PM Narendra Modi and Union Sports Minister Kiren Rijiju | पीवी सिंधु विश्व चैंपियन बनकर लौंटी भारत, पीएम मोदी और खेल मंत्री किरेन रिजिजू से करेंगी मुलाकात

पीवी सिंधु विश्व चैंपियन बनकर लौंटी भारत, पीएम मोदी और खेल मंत्री किरेन रिजिजू से करेंगी मुलाकात

Highlightsसिंधु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात करेंगी।सिंधु ने फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर विश्व चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय शटलर पीवी सिंधु भारत लौट आई हैं। भारत लौटने के बाद सिंधु ने फैंस का क्रिया अदा करती हुई नजर आईं और कहा कि वह "देश के लिए कई और पदक" जीतना चाहती हैं।

बताया जा रहा है कि सिंधु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात करेंगी। बता दें कि सिंधु ने रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर विश्व चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। सिंधु विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।

बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारत लौटने पर पीवी सिंधु का दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्होंने एएनआई से कहा, "मैं देश के लिए और भी कई पदक जीतना चाहती हूं। मैं अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहूंगी। यह उनके आशीर्वाद और प्यार के कारण है कि मैं आज यहां हूं।" उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह एक शानदार पल है। मुझे भारतीय होने पर वास्तव में बहुत गर्व है।"

इससे पहले सिंधु ने ट्विटर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था और कहा था, 'राष्ट्रीय गान बजते और भारतीय तिरंगा को लहराता देख मैं अपने आसुंओं को रोक न सकीं।'

Web Title: Shuttler PV Sindhu to meet PM Narendra Modi and Union Sports Minister Kiren Rijiju

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे