साइना नेहवाल ने की साथी बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप से शादी, तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, 'मेरी जिंदगी का बेस्ट मैच'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 14, 2018 18:08 IST2018-12-14T18:08:31+5:302018-12-14T18:08:31+5:30

Saina Nehwal marries to Parupalli Kashyap: साइना नेहवाल ने शुक्रवार को पारुपल्ली कश्यप से शादी कर ली और तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर कीं

Saina Nehwal ties the knot with Parupalli Kashyap, calls it ‘Best match of my life’ | साइना नेहवाल ने की साथी बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप से शादी, तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, 'मेरी जिंदगी का बेस्ट मैच'

साइना नेहवाल ने की साथी बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप से शादी

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल शादी के बंधन में बंध गई हैं। 2012 लंदन ओलंपिक खेलों की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना ने साथी बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से शुक्रवार को शादी की। साइना ने खुद सोशल मीडिया में अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की और ट्विटर पर लिखा, 'मेरी जिंदगी का बेस्ट मैच।'

पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में साइना और पी कश्यप के 16 दिसंबर को शादी करने की बात कही गई थी, लेकिन साइना ने दो दिन पहले ही शादी करके फैंस को सरप्राइज दे दिया। 

हालांकि 28 वर्षीय साइना और 32 वर्षीय कश्यप ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा और अपने रोमांस की अटकलों को कई बार खारिज भी किया, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार वे दोनों एकदूसरे को एक दशक से को डेट कर रहे थे।


साइना और पी कश्यप से पहले भी बैडमिंटन की दुनिया में कई स्टार खिलाड़ी शादी कर चुके हैं, जिनमें इंडोनेशिया के सूसी सुसांती और एलन बुडीकुसुमा, चीन के लिन डैन और जाइ जिंगफैंग, ब्रिटेन के क्रिस और गैबी एडॉक और भारत के स्वर्गीय सैदय मोदी और अमिता कुलकर्णी शामिल हैं।

पहली बार 2005 में हुई थी साइना-पी कश्यप की मुलाकात

साइना और पारुपल्ली कश्यप की पहली मुलाकात 2005 में पुलेला गोपीचंद की ऐकैडमी में हुई थी।  इसके बाद से साइना नेहवाल ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल समेत अपने करियर में 20 बड़े खिताब जीतते हुई सुपरस्टार बनीं तो वहीं पी कश्यप ने भी 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता, लेकिन लगातार चोटों ने उन्हें ज्यादा कामयाब नहीं होने दिया। जहां साइना ने 2015 में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं तो वहीं कश्यप ने भी 2013 में दुनिया में छठी रैंक हासिल की थी।

इन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर हमेशा चुप्पी बनाए रखी। लेकिन 2012 लंदन ओलंपिक के दौरान पहली बार इसकी सार्वजनिक चर्चा शुरू हुई थी। लेकिन फिर भी इन दोनों ने इस बारे में सार्वजनिक तौर पर कभी कोई बयान नहीं दिया। अब आखिरकार इन दोनों ने एकदूसरे से विवाह के बंध में बंध गए हैं।

Web Title: Saina Nehwal ties the knot with Parupalli Kashyap, calls it ‘Best match of my life’

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे