Vogue India के कवर पेज पर दिखेंगी साइना नेहवाल, इंस्टाग्राम पर शेयर की ये खास तस्वीर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 1, 2018 14:15 IST2018-08-01T14:13:02+5:302018-08-01T14:15:49+5:30

साइना फिलहाल चीन के नानझिंग मे चल रहे विश्व बैड़मिंटन चैंपियनशिप मे हिस्सा ले रही है और तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।

saina nehwal photoshoot for vogue magazine cover page shares photo ahead of world championship | Vogue India के कवर पेज पर दिखेंगी साइना नेहवाल, इंस्टाग्राम पर शेयर की ये खास तस्वीर

साइना नेहवाल (फोटो- इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली, 1 अगस्त: इन दिनों वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में चुनौती पेश कर रही भारत की स्टार बैटमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल जल्द ही Vogue India के कवर पेज पर नजर आ सकती हैं। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अपने मुकाबले से पहले साइना ने सोमवार को Vogue India के कवर पेज की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रही हैं। 

साइना फिलहाल चीन के नानझिंग मे चल रहे विश्व बैड़मिंटन चैंपियनशिप मे हिसा ले रही है। पहले दौर में मिली बाई के बाद साइना मंगलवार को तुर्की की आलिये देमिरबाग को हराकर तीसरे दौर में पहुंच गईं।

 

साइना ने इससे पहले फेमिना इंडिया के लिए भी कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाड़ियों के साथ फोटो शूट कराया था और इसकी तस्वीर भी साझा की थी। इस तस्वीर में उन्हें शूटर हिना सिद्धु और  श्रेयसी सिंह सहित पांच बार की वर्ल्ड चैंपिंयन मैरी कॉम के साथ देखा जा सकता है।

साइना ने इसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और उनकी नजर इस बार विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी खिताब पर होगी। साइना का अगला मुकाबला थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन से गुरुवार को होगा।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: saina nehwal photoshoot for vogue magazine cover page shares photo ahead of world championship

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे