पीवी सिंधु की दुबई सुपर सीरीज फाइनल में धमाकेदार एंट्री, नजरें पहले खिताब पर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 17, 2017 11:22 IST2017-12-17T11:17:15+5:302017-12-17T11:22:21+5:30
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु दुबई ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंच गई हैं, जहां उनका सामना अकाने यामगुची से होगा

पीवी सिंधु दुबई ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने दुबई ओपन सुपर सीरीज फाइनल्स जीतने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। सिंधु ने शनिवार को महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में चीन की चेन युफेई को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में जगह बना ली। सिंधु ने सेमीफाइनल में चीन की चेन युफेई को 21-15, 21-18 से हराया।
सिंधु ने सेमीफाइनल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ग्लास्गो वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता चीनी खिलाड़ी चेन युफेई को महज 59 मिनट में ही 21-15, 21-18 से हराते हुए फाइनल में जगह पक्की की।
इसके साथ ही दुनिया की तीसरे रैंकिंग वाली खिलाड़ी सिंधु ने 2011 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के साइना नेहवाल और 2009 में इस प्रतियोगिता के मिक्स्ड डबल्स की उपविजेता रही जोड़ी ज्वाला गुट्टा और वी दिजु की जोड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी की।
फाइनल में सिंधु का मुकाबला दुनिया की नंबर 2 खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में रतचानोक इंतनोन को 17-21,21-12 और 21-19 से हराते हुए फाइनल मं जगह बनाई।
सिंधु ने ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सिंधु और यामागुची इस टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में थीं और सिंधु यामागुची को ग्रुप मैच में हरा चुकी हैं।