बैडमिंटन: इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु
By IANS | Updated: January 25, 2018 18:52 IST2018-01-25T18:52:34+5:302018-01-25T18:52:54+5:30
पी.वी. सिंधु ने गुरुवार को इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

बैडमिंटन: इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु
रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने गुरुवार को इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में मलेशिया की जो जिन वेई को मात दी।
वर्ल्ड नम्बर-3 भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने 31 मिनट के भीतर वेई को सीधे गेमों में 21-12, 21-9 से मात दी। इंडोनेशिया मास्टर्स के महिला एकल वर्ग क्वार्टर फाइनल मैच में शुक्रवार को सिंधु और हमवतन सायना नेहवाल के बीच मुकाबला होगा।
वहीं पुरुष एकल वर्ग में कश्यप को मलेशिया के वेई फेंग चोंग ने मात देते हुए उन्हें अगले दौर में जाने से रोक दिया। फेंग ने कश्यप को 21-18, 21-18 से मात दी। वहीं पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में समीर को जापान के खिलाड़ी काजुमासा साकाई ने 53 मिनट में 21-16, 12-21, 21-10 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले दौर में जापान की ताकुटो इनोई और युकी कानेको की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में कदम रख लिया।
पुरुष युगल वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। चीनी ताइपे की लु चिंग याओ और यांग पो हान की जोड़ी ने पहले दौर में मनु और सुमित की जोड़ी को 58 मिनट में 21-18, 16-21, 21-16 से मात दी।