बैडमिंटन: इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया खुलासा, मैच फिक्सिंग का मिला था ऑफर

By विनीत कुमार | Published: February 21, 2018 07:03 PM2018-02-21T19:03:51+5:302018-02-21T19:45:02+5:30

रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों खिलाड़ियों पर इसी महीने की आखिर में सिंगापुर में सुनवाई होनी है।

malaysia badminton player lee chong wei revealed was approached to fix match | बैडमिंटन: इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया खुलासा, मैच फिक्सिंग का मिला था ऑफर

ली चोंग वेई

पूर्व नंबर एक और मौजूदा नंबर-2 बैडमिंटन खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। वेई ने बताया है कि उन्हें भी एक बार मैच फिक्सिंग का प्रस्ताव मिल चुका है जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। साथ ही वेई ने बुधवार को यह भी कहा कि यह शर्मनाक है कि फिक्सिंग के आरोप में मलेशिया के दो खिलाड़ी जांच के घेरे में हैं।

मलेशियाई अखबार न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स से इस दिग्गज ने कहा, 'मेरे लिए पैसा सबकुछ नहीं है। मेरे लिए राष्ट्र का गौरव पहले आता है और यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इसे बरकरार रखूं।' 

हालांकि, वेई ने मैच फिक्सिंग से संबंधित प्रस्ताव पर कुछ भी विस्तृत रूप से बताने से इंकार किया। चोंग वेई का यह बयान उस समय आया है जब  पिछले ही हफ्ते मलेशिया के दो खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोप पर जांच के घेरे में आए। इन दो खिलाड़ियों पर लगे आरोपों की जांच बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों खिलाड़ियों पर इसी महीने की आखिर में सिंगापुर में सुनवाई होनी है और अगर उन्हें दोषी पाया गया तो उन पर जीवन भर का प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

चोंग वेई ने इस पूरे घटनाक्रम पर दुख जताते हुए कहा, 'एक शीर्ष खिलाड़ी होने के नाते मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि यह केस जल्द खत्म हो जाएगा।'

फिलहाल, मलेशियाई अधिकारियों ने इस स्कैंडल से जुड़े दोनों खिलाड़ियों की पहचान जाहिर करने से इंकार किया है। साथ ही अधिकारियों ने आरोपों और कार्रवाई से जुड़ी कोई जानकारी भी नहीं दी है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपों में फंसा एक खिलाड़ी पूर्व शीर्ष जूनियर खिलाड़ी है जबकि दूसरा खिलाड़ी थॉमस कप में हिस्सा ले चुका है।

बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब बैडमिंटन में मैच फिक्सिंग के आरोप सामने आए हैं। 2012 के लंदन ओलंपिक के दौरान भी आठ महिला युगल खिलाड़ियों को आसान क्वॉर्टरफाइनल ड्रॉ हासिल करने के लिए जानबूझकर कर कुछ ग्रुप मैच हारने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 

Web Title: malaysia badminton player lee chong wei revealed was approached to fix match

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे