बैडमिंटन : इंडोनेशिया मास्टर्स के अगले दौर में सायना नेहवाल और पीवी सिंधु

By IANS | Updated: January 25, 2018 14:16 IST2018-01-25T14:16:08+5:302018-01-25T14:16:12+5:30

पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

Indonesia Masters: Saina, Sindhu Advance; Kashyap Loses in First Round | बैडमिंटन : इंडोनेशिया मास्टर्स के अगले दौर में सायना नेहवाल और पीवी सिंधु

बैडमिंटन : इंडोनेशिया मास्टर्स के अगले दौर में सायना नेहवाल और पीवी सिंधु

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल ने बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गए हैं। 

सिंधु ने पहले दौर के मैच में इंडोनेशिया की हाना रामादिनि को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-10 से आसाना मात दी। अगले दौर में सिंधु का सामना मलेशिया की गोह जिन वेई से होगा। वहीं ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना ने युफेई को एक घंटे और नौ मिनट तक चले मैच में 22-24, 21-15, 21-14 से हराया।

इस जीत के साथ ही सायना ने युफेई से पिछले साल हांगकांग ओपन में मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है। दोनों अब तक दो बार एक-दूसरे से भिड़ीं हैं और दोनों के बीच मुकाबलों का स्कोर अब 1-1 से बराबर हो गया है। दूसरे दौर में सायना का सामना चीन की ही खिलाड़ी चेन शियाओशिन से होगा। 

वहीं पुरुष एकल वर्ग में कश्यप को मलेशिया के वेई फेंग चोंग ने मात देते हुए उन्हें अगले दौर में जाने से रोक दिया। फेंग ने कश्यप को 21-18, 21-18 से मात दी। वहीं पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में समीर को जापान के खिलाड़ी काजुमासा साकाई ने 53 मिनट में 21-16, 12-21, 21-10 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले दौर में जापान की ताकुटो इनोई और युकी कानेको की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में कदम रख लिया। 

पुरुष युगल वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। चीनी ताइपे की लु चिंग याओ और यांग पो हान की जोड़ी ने पहले दौर में मनु और सुमित की जोड़ी को 58 मिनट में 21-18, 16-21, 21-16 से मात दी। 

Web Title: Indonesia Masters: Saina, Sindhu Advance; Kashyap Loses in First Round

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे