पिछले छह टूर्नामेंटों के फाइनल तक नहीं पहुंच पाईं पीवी सिंधु, आगे की तैयारी को लेकर कही ये बात

By भाषा | Published: July 4, 2019 09:22 PM2019-07-04T21:22:30+5:302019-07-04T21:22:30+5:30

पीवी सिंधु ने गुरुवार को माना कि उनके लिए मौजूदा सत्र ‘अच्छा’ नहीं रहा है लेकिन उम्मीद जतायी कि आगामी टूर्नामेंटों में उनका प्रदर्शन बेहतर होगा।

I'm Satisfied But Have to Do Much Better: PV Sindhu Hopes to Turn Around the Season | पिछले छह टूर्नामेंटों के फाइनल तक नहीं पहुंच पाईं पीवी सिंधु, आगे की तैयारी को लेकर कही ये बात

पिछले छह टूर्नामेंटों के फाइनल तक नहीं पहुंच पाईं पीवी सिंधु, आगे की तैयारी को लेकर कही ये बात

हैदराबाद, चार जुलाई। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने गुरुवार को माना कि उनके लिए मौजूदा सत्र ‘अच्छा’ नहीं रहा है लेकिन उम्मीद जतायी कि आगामी टूर्नामेंटों में उनका प्रदर्शन बेहतर होगा जिसकी शुरुआत 16 जुलाई से शुरू हो रहे इंडोनेशिया ओपन से होगी। सिंधु ने इस साल छह टूर्नामेंटों में भाग लिया है लेकिन वह किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मार्च में इंडिया ओपन और अप्रैल में सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचना था।

पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लॉन्च के मौके पर सिंधु ने कहा, ‘‘यह साल उतना अच्छा नहीं रहा। ठीक है, मैं संतुष्ठ हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मुझे इससे काफी बेहतर करना चाहिए था।’’ सिंधु से पूछा गया कि पिछले छह महीने में ऐसा क्या गलत हुआ कि वह एक भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकी, उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ भी गलत नहीं हुआ। लेकिन किसी दिन शायद आप अपना शत प्रतिशत नहीं दे पाते हैं। कई बार आप जरूरत से ज्यादा गलती करते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं कह रही हूं कि मुझे संतुष्ट होना होगा। ऐसा नहीं है कि मैं खुश हूं। लेकिन अपके पास हमेशा अगला मौका होता है।’’ तेईस साल की इस खिलाड़ी ने कहा कि एक महीने के आराम के बाद उन्हें उम्मीद है कि वह इंडोनेशिया, जापान और थाईलैंड में अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हमें एक महीने का आराम मिला है। मैं अपने खेल के शीर्ष पर हूं और कड़ी मेहनत कर रही हूं। अगले तीन टूर्नामेंटों की तैयारी के लिए मुझे पर्याप्त समय मिला। ये टूर्नामेंट इंडोनेशिया, थाईलैंड और जापान में होंगे। इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि इन टूर्नामेंटों में अपना शत प्रतिशत दे पाऊंगी। इंडोनेशिया ओपन 16 जुलाई से खेला जाएगा जबकि जापान और थाईलैंड ओपन 23 और 30 जुलाई से शुरू होंगे।

Web Title: I'm Satisfied But Have to Do Much Better: PV Sindhu Hopes to Turn Around the Season

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे