वर्ल्ड टूर फाइनल्स की ऐतिहासिक जीत के बाद पीवी सिंधु ने कहा, 'उम्मीद है अब कोई मुझसे फाइनल में हार के बारे में नहीं पूछेगा'

By भाषा | Updated: December 16, 2018 17:40 IST2018-12-16T17:40:23+5:302018-12-16T17:40:23+5:30

PV Sindhu: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वर्ल्ड टूर फाइनल्स में जीत के बाद कहा है कि अब उम्मीद है कि लोग उनसे फाइनल की हार के बाद सवाल नहीं पूछेंगे

Hope now nobody will ask me about finals lose, says PV Sindhu after winning BWF World Tour Finals | वर्ल्ड टूर फाइनल्स की ऐतिहासिक जीत के बाद पीवी सिंधु ने कहा, 'उम्मीद है अब कोई मुझसे फाइनल में हार के बारे में नहीं पूछेगा'

वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय बनीं पीवी सिंधु (Pic credit: @Media_SAI)

ग्वांग्झू, 16 दिसंबर: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने यहां विश्व टूर फाइनल्स में ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद उम्मीद जताई कि अब कोई बड़ा खिताब जीतने की उनकी क्षमताओं पर सवाल नहीं उठाएगा। लगातार सात फाइनल में हार के बाद ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने अंतत: जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19 21-17 से हराकर प्रतिष्ठित सत्रांत टूर्नामेंट का खिताब जीता।

इस साल राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सिंधु ने कहा, 'मैं काफी खुश हूं। मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि फाइनल में खेलने और हारने के बाद इस साल यह मेरी पहली जीत है, इसलिए यह यादगार है। सत्र का अंत खूबसूरत रहा।' 

उन्होंने कहा, 'हर बार लोग मुझसे से समान सवाल पूछते थे। उम्मीद करती हूं कि यह सवाल दोबारा मेरे से नहीं पूछा जाएगा कि आखिर क्यों मैं बार-बार फाइनल में हार जाती हूं। मुझे लगता है कि मैं अब कह सकती हूं कि मैंने स्वर्ण पदक जीता है और मुझे इस पर बेहद गर्व है।'

सिंधु के मेंटर और भारत के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने भी फाइनल की बाधा पार करने की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'उसके फाइनल में हारने को लेकर काफी बातें हो रही थी। लोगों को इसका इंतजार था और यह बेहतरीन है कि साल के अंत में जीत दर्ज की।'

दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने अपनी जीत के संदर्भ में कहा, 'दो साल पहले मैं सेमीफाइनल में हार गई थी और पिछले साल मैं उप विजेता रही। इस बार मैं विजेता हूं इसलिए यह टूर्नामेंट मेरे लिए खूबसूरत है क्योंकि मैंने सारे लीग मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल भी जीते।' 

पिछली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में हारने वाली सिंधु ने कहा कि फाइनल के दौरान उन्होंने कई बार एकाग्रता गंवाई। उन्होंने कहा, 'यह अच्छा मैच था। कुल मिलाकर काफी रैली खेली गई। कभी कभी मैं पिछले साल के फाइनल के बारे में सोच रही थी लेकिन इसके बाद मैंने दोबारा मैच पर ध्यान लगाने का प्रयास किया।' 

सिंधु ने कहा, 'जब भी मैं ओकुहारा या यामागुची के खिलाफ खेलती हूं तो मुझे लगता है कि मैच कभी आसान नहीं होता। मुझे पता है कि यह हर बार कड़ा होता है। आज भी रैली 30 से 40 शाट की थी लेकिन मैंने अपना शत प्रतिशत दिया और जीत दर्ज करने में सफल रही। ओकुहारा भी काफी अच्छा खेली।' 

अगले साल के लक्ष्य के बारे में पूछने पर सिंधू ने कहा, 'अगला साल ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन वर्ष होगा और हमें खुद को फिट रखना होगा और रणनीति बनानी होगी कि हमें किस टूर्नामेंट में खेलना है और अगले साल की शुरुआत में मलेशिया और इंडोनेशिया में टूर्नामेंट होने हैं।' 

Web Title: Hope now nobody will ask me about finals lose, says PV Sindhu after winning BWF World Tour Finals

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे