दुबई सुपरसीरीज: सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी से भिड़ेंगी सिंधु, श्रीकांत बाहर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 16, 2017 12:20 IST2017-12-16T12:03:19+5:302017-12-16T12:20:09+5:30

रियो ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीत कर सनसनी मचाने वाली सिंधु ने यामागुची को 36 मिनट तक चले आसान मुकाबले में 21-9, 21-13 से मात दी। सिंधु ने ग्रुप के अपने पहले मैच में चीन की बिंगजियाओ को मात दी थी।

dubai superseries pv sindhu to face china chen yufei in semifinal srikanth straight third defeat | दुबई सुपरसीरीज: सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी से भिड़ेंगी सिंधु, श्रीकांत बाहर

पीवी सिंधु

भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत लगातार तीसरी हार के साथ दुबई सुपरसीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा है।

सिंधु का सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार खेला जाना है जिसमें वह चीन की आठवीं वरीयता वाली खिलाड़ी चेन यूफी से भिड़ेंगी।

इससे पहले, सिंधु ने शुक्रवार को महिला एकल वर्ग के ग्रुप-ए के अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को मात देते हुए अपने ग्रुप दौर का अंत किया। 

रियो ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीत कर सनसनी मचाने वाली सिंधु ने यामागुची को 36 मिनट तक चले आसान मुकाबले में 21-9, 21-13 से मात दी।  सिंधु ने ग्रुप के अपने पहले मैच में चीन की बिंगजियाओ को मात दी थी जबकि दूसरे मैच में जापान की ही सायाको साटो को हराया था। 

दूसरी ओर श्रीकांत को शुक्रवार को चीन के शी युकी ने टूर्नामेंट की लगातार तीसरी हार दी। 

पुरुष एकल वर्ग के ग्रुप-बी में खेले गए मैच में युकी ने एक घंटे सात मिनट तक चले मैच में श्रीकांत को 21-17, 19-21, 21-14 से परास्त किया। 

इन मैचों में तीन हार के साथ श्रीकांत इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पहले मैच में डेनमार्क के विक्टर ऐक्सेलसन और दूसरे मैच में चीनी ताइपे के चाउ टिन चेन ने मात दी थी। शुरुआती दो मैचों में हार के बाद वह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

 

Web Title: dubai superseries pv sindhu to face china chen yufei in semifinal srikanth straight third defeat

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे