डेनमार्क ओपन: साइना नेहवाल फाइनल में पहुंचीं, अब वर्ल्ड नंबर-1 से खिताबी मुकाबला

By विनीत कुमार | Updated: October 20, 2018 19:32 IST2018-10-20T19:18:16+5:302018-10-20T19:32:21+5:30

लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं साइना ने सेमीफाइनल में इंडोनेशियाई खिलाड़ी को 21-11, 21-12 से मात दी।

denmark open saina nehwal enters final sets clash with taiwan tai tzu ying | डेनमार्क ओपन: साइना नेहवाल फाइनल में पहुंचीं, अब वर्ल्ड नंबर-1 से खिताबी मुकाबला

साइना नेहवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इंडोनेशिया की गोरिया मरिस्का तुनजंग को हराकर डेनमार्क ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं। लंदन ओलंपिक (2012) में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं साइना ने सेमीफाइनल में शनिवार को इंडोनेशियाई खिलाड़ी को केवल 30 मिनट में आसानी से 21-11, 21-12 से मात दी। वर्ल्ड रैकिंग में 10वें नंबर पर काबिज साइना अब फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइवान की ताइ त्जु-यिंग से भिड़ेंगी।

इससे पहले पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत को जापान के नंबर एक खिलाड़ी केंटो मोमोटो ने सीधे गेम में 21-16, 21-12 से हराया।

बहरहाल, सेमीफाइनल में 19वीं रैकिंग की खिलाड़ी इंडोनेशियाई की गोरिया मरिस्का के खिलाफ साइना पूरी लय में नजर आई। साइना ने 4-2 की बढ़त के साथ शानदार शुरुआत की और फिर 9-3 के बाद ब्रेक तक 11-5 की बढ़त के साथ साफ कर दिया कि वे फाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं। ब्रेक के बाद साइना और दमदार नजर आईं हालांकि गेम प्वाइंट पर इंडोनेशिया खिलाड़ी ने तीन अंक बटोरे। साइना ने पहला गेम 13 मिनट में 21-11 से जीता।

दूसरा गेम में इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने थोड़ा संघर्ष जरूर दिखाया लेकिन इसे भी जीतने में साइना को ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। साइना ने 3-0 की बढ़त के साथ दूसरे गेम में शुरुआत की ब्रेक तक वे 11-8 से आगे चल रही थीं। इसके बाद साइना ने और दबदबा कायम करते हुए 17-11 और फिर आखिरकार 21-12 से दूसरा गेम भी जीत लिया।

बता दें कि साइना ने क्वॉर्टर फाइनल में जापान की दिग्गज खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को मात दी थी। साइना ने सातवीं रैंक वाली जापानी खिलाड़ी ओकुहारा को 58 मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 21-16, 21-12 से हराया था। साइना को इससे पहले ओकुहारा के खिलाफ पिछले तीन मैचों में हार मिली थी।

साइना के पास दूसरी बार डेनमार्क ओपन पर कब्जा जमाने का मौका है। इससे पहले साइना ने 2012 में यह टूर्नामेंट जीता था। साइना ने तब फाइनल में जर्मनी की जूलियान शेंक को मात दी थी। साइना नेहवाल इसी साल गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में हमवतन पीवी सिंधु को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा चुकी हैं। साथ ही उन्होंने एशियन गेम्स में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

Web Title: denmark open saina nehwal enters final sets clash with taiwan tai tzu ying

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे